<data:blog.pageTitle/>

This Page

has moved to a new address:

http://hindimeter.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service
Hindi meter: जुलाई 2020

बुधवार, 29 जुलाई 2020

Free blog kaise banaye 2020 - full guide hindi me

Free blog kaise banaye- आज की इंटरनेट की दुनिया में हर कोई ऑनलाईन पैसा कमाना चाहता है और blogging ऑनलाईन पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरिका हैं। लेकिन जब आप सूरुवाती समय में blogging के क्षेत्र में आते हैं तब आपको blogging kya hota hai  जानना बेहद जरूरी है। उसके बाद ही आपको ब्लॉगिंग करना सुरु करना चाहिए।


Free blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

Blogging का क्षेत्र online earning के लिए सबसे मशहूर हैं। यकीन मानिए कि अगर आप ब्लॉगिंग में सक्सेस पा लेते हो तो आप इतना पैसा कमा सकते है कि आपको कोई और जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होने ब्लॉगिंग को अपना बिजनेस बना लिया है और blogging से लाखों रुपए कमा रहे हैं। blogging से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग तयार करना होता हैं और उसपर रोजाना अपने टॉपिक के अनुसार आर्टिकल्स डालनी होती हैं। तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं कि Free blog kaise banaye। सबसे पहले जानते हैं कि blog kya hai?


Blog kya hai?( What is blog in hindi?)

Blog एक तरह की वेबसाइट ही होती है। जिसपर आप अपने विचार, जानकारी, ज्ञान आदी को शेयर करके लोगों की मदद करते है। Blog बनाने के लिए आपको programming kya hai? जानने की कोई आवश्यकता नहीं होती। क्योकि आप बिना कोडिंग को जाने ब्लॉग बना सकते हैं। इसमें आपको ब्लॉग बनाने के लिए free templates मिलते है।

जब भी आपको किसी विषय के बारे में जानकारी चाहिए होती हैं तो आप google पर सर्च करते हैं। गूगल आपको बहुत सारे सर्च रिजल्ट्स दिखाता है। गूगल के द्वारा दिखाई गई सर्च रिजल्ट्स को ही ब्लॉग या वेबसाइट कहा जाता है।

Blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

Blog बनाने से पहले begginers को नहीं पता होता है कि ब्लॉग बनाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती हैं। कुछ लोगों को तो लगता है की blog या website बनाने के लिए कोडिंग आना जरूरी है यह एक web designer का काम है।blogging के लिए कोडिंग आना कोई जरूरी नहीं है। Blogging के लिए सिर्फ दो बेसिक चीजें चाहिए और वो सभी के पास होती है।

Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक laptop या computer होना चाहिए। अगर नहीं है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं आप mobile से भी काम चला सकते हैं। उसके बाद आपका खुदका email id होना बेहद जरूरी है, जो की सभी के पास होता है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि free me blog kaise banaye?

Free me blog kaise banaye- step by step in hindi


फ्री में ब्लॉग बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको कोडिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए नहीं तो आप मोबाइल पर भी ब्लॉग बना सकते है। 

Free blog बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे platforms उपलब्ध है। लेकिन blogger और wordpress ये दो platforms ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बेहतर माने जाते है। इनपर ब्लॉग बनाना काफी आसान है और लगभग सभी ब्लॉगर्स इन्हीं दो platforms का इस्तेमाल करते है।

चलिए आपकी जानकारी के लिए में आपको Top 10 blogging platforms of 2020 बतात हूं

Top 10 blogging platforms of 2020:

  1. Wordpress.org
  2. Blogger.com
  3. Gator
  4. Wordpress.com
  5. Weebly
  6. Tumblr
  7. Wix
  8. Medium
  9. Squarespace
  10. Ghost

Blogger par blog kaise banaye

Blogger पर ब्लॉग बनाना काफी आसान है। Blogger एक google का प्रोडक्ट है, यहां हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं। जिसके लिए हमे एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। हमे blogger की तरफ से फ्री में subdomain मिलता है- blogspot.com और होस्टिंग भी फ्री में ही मिलती हैं।
इसलिए सभी beginner ब्लॉगर्स blogger से ही अपना ब्लॉगिंग कैरियर सुरु करते हैं।
 चलिए अब हम जानते हैं कि blogger par blog kaise banate hai? इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी web browser खोलें।
  • Google में जाकर blogger.com  सर्च करके ओपन करें।
  • अब आपको blogger का इंटरफेस दिखेगा। अगर आपने ब्लॉगर पर log in नहीं किया है तो अपने email id और password से log in  करें।
Free blog kaise banaye
Choose an account

  • जैसे ही आप log in करते हैं आपके सामने एक पेज खुलेगा वहां पर आपको "create a blog" का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
Free blog kaise banaye
Blog बनाएं
  • अब आपको ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉग से संबंधित जानकारी भरणी होगी। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे - 
  1. Title
  2. Blog address
  3. Theme
Free blog kaise banaye
Create a new blog

1.Title
यहां आपको अपनी blog का title देना हैं जो कि आपकी ब्लॉग का नाम होता है। आप title थोड़ा सोच समजकर दे जो कि सुनने में अच्छा लगे और याद रखने में भी आसान हो।

2.Blog address
यहां आपको अपनी blog का address डालना है।Blog address ही आपके ब्लॉग का url कहलाता है। आप इस address के जरिए आपने blog को google में सर्च करके ढूूंढ सकते हैं।"Blog address" अपनी blog के title से मिलता जुलता हि रखिए।

3.Theme
इस वाले ऑप्शन में आपको अपनी ब्लॉग के लिए एक अच्छासा "theme" सेलेक्ट करना है। यहां आपको blogger की तरफ से बहुत सारे फ्री थीम मिलते हैं। 

अब आपका blog बन गया। अब आप रोजाना पोस्ट डालना शुरू कर सकते हैं । देखा! कितना आसान हैं फ्री ब्लॉग बनाना। 

Wordpress par free blog kaise banaye

WordPress blog और website बनाने के लिए आपको wordpress पर दो ऑप्शन मिलती है - एक है free WordPress blog और दूसरा है paid WordPress blog। 
अगर आपको paid वाला wordpress blog बनाना है तो आपको wordpress.org पर बनाना होगा। यहां पर आपको custom domain और hosting लेने की जरूरत होती हैं।

Wordpress पर फ्री वाला blog बनाने के लिए आपको wordpress.com पर बनाना होगा। यहां पर आपको फ्री में subdomain मिलता है। आज में आपको free wordpress blog बनाना सिखाने वाला हूं तो चलिए जानते हैं की wordpress par free blog kaise banaye?

  • सबसे पहले WordPress.com  पर जाएं और "start your website" पर क्लिक करें।
Free blog kaise banaye
Start your website

  • यहां आपको sign up का ऑप्शन मिलेगा , अपनी email id और password से sign up करें।
Free blog kaise banaye
Account banaye

  • Sign up करने के बाद आपको अपनी wordpress blog या website के लिए "domain name" डालना है।
Free blog kaise banaye
Domain name chune

  • अब आपको ब्लॉग के लिए domain name extension सेलेक्ट करना है। यहां आपको बहुत सारे paid domain दिखेंगे जैसे .com, .net, .in, .co, .org । हम फ्री वाला blog बना रहे हैं इसके लिए आप फ्री वाला subdomain (xyz.wordpress.com) सिलेक्ट करें।
Free blog kaise banaye
Domain select kare

  • अब आपको अपने blog के लिए category और subcategory सेलेक्ट करे
  • अब आपको "select your plan" का ऑप्शन दिखेगा। आप "start with a free website" को सिलेक्ट करें।
Free blog kaise banaye
Choose your plan

  • लगभग अब अपनी वेबसाइट बन चुकी हैं अब आपको "verify your email" का ऑप्शन मिलेगा। आप अपनी ईमेल में जाकर email को verify करिए।
Free blog kaise banaye
Verify your email

  • Email verify करने के बाद "launch site" पर क्लिक करें। आपका wordpress blog या website बन जाएगी।
Free blog kaise banaye
Select launch site

आपने blogger और wordpress इन दोनों प्लेटफॉर्म पर free blog बनाना सीख लिया। अगर आप एक begginer है और अभी अभी blogging के जगत में आए है, blogging सीख रहे हैं तो में आपको blogger से ही सूरूवात करने के लिए कहूंगा। जब आप अच्छी तरह से blogging सीख जायेंगे, अच्छी traffic आपके ब्लॉग पर आना चालु हो जाएं तब आप custom domain और hosting खरीद के wordpress पर शिफ्ट हो सकते हो।


Blog कैसे लिखें?

आपने blog बनाना तो सीख लिया अब हम जानते है कि blog कैसे लिखें, मतलब ब्लॉग के लिए आर्टिकल्स कैसे लिखते हैं। आपको blogger और wordpress दोनों में आर्टिकल लिखने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा "new post" आप उस पर क्लिक करें । आपको वहां पर ब्लॉग लिखने के लिए सभी ऑप्शन्स मिलेंगे जैसे text font बदलना, text colour बदलना , heading, subheading लिखना, text background colour बदलना, link , photo, video आर्टिकल में लगाना आदी

आर्टिकल लिखने के बाद आपको उसका अच्छी तरह से seo (search engine optimization) करना होगा जिसके जरिए आपका ब्लॉग google में रैंक कर जाएं। अगर आपको नहीं पता है की blog आर्टिकल का seo कैसे करते हैं? तो मैंने उसपर एक आर्टिकल लिखा हैं आप उसे पढ़ सकते हैं।


Blog और website में क्या अंतर है?

बहुत लोगों को Blog और website में क्या अंतर है? समझ नहीं आता। कुछ लोगों तो blog और website को एक ही समझ बैठते हैं। लेकिन ब्लॉग और website में थोड़ा फरक जरूर होता है।

Website को ज्यादा तर बड़ी कंपनियां और बिजनेस के लिए बनाया जाता है। जहां पर कम्पनियों की प्रोडक्ट्स की online marketing की जाती है। Website बनाना ब्लॉग जितना आसान नहीं है। वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग का नॉलेज होना जरूरी है जो कि web developers द्वारा बनाई जाती हैं।

नॉलेज तथा जानकारी को शेयर करने के लिए blog को किसी व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है। ब्लॉग बनाना आसान है उसे बनाने के लिए  कोडिंग की कोई आवश्यकता नहीं होती है। Blog को कोई भी सामान्य व्यक्ति बना सकता हैं।


आज हमने क्या सीखा?


आज हमने free blog kaise banaye step by step guide सीख लिया। Blog और website में क्या अंतर है? जान लिया। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो जाए।

लेबल:

सोमवार, 27 जुलाई 2020

photo lab kya hai और photo lab कैसे इस्तेमाल करें

नमस्कार दोस्तों! आज की लेख में हम photo lab kya hai और photo lab कैसे इस्तेमाल करें के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

Photo lab क्या है
Photo lab क्या है?

दोस्तों बहुत सारे लोगों को photo editing करके फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया में अपलोड करने का शौक़ होता है। वे इसके लिए अच्छे अच्छे dslr कैमरे का इस्तेमाल करके photoshoot करते हैं। फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। फोटो एडटिंग के लिए वे भिन्न भिन्न फोटो एडिटिंग एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते है। आपको तो पता ही होगा फोटो को अच्छी तरह से एडिट करने के लिए, कितनी मेहनत लगती है और आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारा समय भी लगता है।

ऐसे में भारत देश में photo lab नामक फोटो एडिटिंग ऐप playstore पर ट्रेंडिंग में चल रहा है। इसे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। आज हम इसी के बारे में जानकारी पाएंगे की photo lab kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं? Photo lab app क्यों trending में है?


Photo lab क्या है?

Photo lab एक फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन है। यह android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आप फ़ोटो को बहुत ही सुंदर और आकर्षक रूप दे सकते है। इसमें आप को 900 से ज्यादा फोटो एडिटिंग फिल्टर्स मिलते है। जिनके जरिए आप बड़ी आसानी से फोटो को एडिट कर सकते है।

वैसे तो playstore पर फोटो एडिटिंग की सुविधाएं देनी वाली बहुत सारी ऐप उपलब्ध है जैसे picsart, snapseed, photo editor pro, adobe photoshop, आदी। यह कुछ playstore पर उपलब्ध फेमस photo editor apps है। लेकिन आपको पता है कि इन ऐप्स पे फोटो को एडिट करना थोड़ा कठिन है और समय भी लगता है।

Photo lab की यह ख़ासीयत है कि इसमें आप एक क्लिक में फोटो को एडिट कर सकते हैं और आपका समय भी बचता है। Photo lab में आप कार्टून फोटोज, एनिमेटेड फोटोज और gifs बड़ी आसानी से बना सकते हो।photo lab द्वारा बनाई गई फोटो की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती हैं।


Photo lab app kaise download kare?

Photo lab app को डाउनलोड करना काफी आसान है। यह ऐप playstore तथा apple store पे उपलब्ध है। आप playstore पे जाकर इस ऐप को डाउनलोड करें या मैंने नीचे photo lab app ki link भी दी है आप उसपर क्लिक करके भी डाउनलोड के सकते हैं

Photo lab app download here: 
 

Photo lab को कैसे इस्तेमाल करें?

बाकी फोटो एडिटिंग ऐप से photo lab को इस्तेमाल करना काफी आसान है। क्योंकि इस ऐप में एक क्लिक में आपकी फोटो एडिट हो जाती है। तो चलिए जानते है कि photo lab को कैसे use करते है


  • Photo lab ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको उस ओपन करना है। अब आपके सामने फोटो लैब का इंटरफेस ओपन होगा जिसपर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे-

  1. Top
  2. Recent 
  3. Trending

Photo lab क्या है
Photo lab dashboard


Top

इस ऑप्शन में आपको सभी टॉप लेवल की फिल्टर मिलेंगे। इनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हो। इनमें से कुछ फिल्टर paid भी है, जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको photo lab का premium version खरीदना होगा।


Recent

इस वाले ऑप्शन में आपको रीसेंट में इस्तेमाल होने वाली फिल्टरस मिलेंगे। 


Trending 

यहां पर आपकी आज की तौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली, और जिन फिल्टरों को सबसे ज्यादा लाईक मिले है वे फिल्टर मिलेंगे।


  • आपको इनमें से किसी एक फिल्टर को सलेक्ट करना है जिसे की आप अपने photo पर उपयोग करने चाहते है।
  • अब आपको अपने मोबाइल पर उपलब्ध मीडिया की और गैलरी की परमिशन मांगी जाएगी, आप उसे allow कर दे।
  • अब अपनी गैलरी से photo को सेलेक्ट करे और एडिट बटन पर क्लिक करे।
  • बस कुछ ही समय में आपकी फोटो एडिट होकर तयार हो जाएगी और आपकी गैलरी में फोटो लैब नामक फोल्डर में save हो जाएगी।



Photo lab ऐप ट्रेंडिंग में क्यों है?

कुछ दिनों से आपने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कार्टून जैसी दिखने वाली एडिट की हुई अपने दोस्तों की प्रोफ़ाइल फोटो देखी होंगी। कार्टून जैसी दिखने वाली खुदकी फोटो #trend टैग के साथ डालना आजकल ट्रेंड हो गया था। ऐसे सभी फोटो लोग photo lab ऐप की मदद से बना रहे है।इसकी वजह से इस ऐप को इंडिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है।

Photo lab ऐप को आजतक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप की playstore पे 4.4* रेटिंग है और इसे 20 लाख से भी ज्यादा रिव्यूज मिले हैं।
इसकी वजह से आज के दिनों में photo lab ऐप ट्रेंडिंग में है।


Photo lab is chinese or not?

कुछ दिन पहले भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को अन्तर्गत सुरक्षा हेतु इंडिया में बैन कर दिया है। इसकी वजह से सबके मन में सवाल है कि Photo lab is chinese or not? 

आपको जानकर अच्छा लगेगा की photo lab चाइनीज ऐप नहीं है। इस ऐप को Linerock investments LTD नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह एक US (United states) की कंपनी हैं।


आज हमने क्या सीखा?

आज हमने जाना की photo lab kya hai? और photo lab को इस्तेमाल करना भी हमने सिख लिया। में आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें comment के जरिए जरूर बताइए।

लेबल:

रविवार, 26 जुलाई 2020

Zoom app kya hai और कैसे इस्तेमाल करें- पुरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों! आप सभी का हमारे blog में स्वागत है। आज हम जानने वाले हैं की zoom meeting app kya hai? और zoom app को कैसे इस्तेमाल करें।


Zoom app kaise use kare
Zoom app क्या है?

आप सभी लोगों को तो पता है कि corona virus (Covid-19) महामारी की वजह से सिर्फ भारत में ही नहीं तो बल्कि विश्व के कई सारे देशों में lockdown है। इस covid-19 महामारी की वजह से देश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों, आईटी कंपनियों, फैक्ट्रियों को सुरक्षा के हेतु बंद करवा दिया है। ऐसे में सभी लोग, आईटी कंपनियां अपना बिज़नेस ऑनलाइन चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

सभी कंपनियो ने work from home की संकल्पना वास्तव में लाई हुई है। बे अपने कर्मचरियों से मीटिंग करने हेतु कहीं online meeting apps का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान zoom cloud meeting app काफी चर्चा में है। इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
तो चलिए आज हम जानते हैं कि zoom cloud meeting app क्या है? Zoom app इस्तेमाल कैसे करें? और zoom cloud meeting app इतनी चर्चा में क्यों है?


Zoom meeting app kya hai? (What is zoom meeting app in hindi?)

दोस्तों zoom app एक web based video conferecing ऐप है। जिसका इस्तमाल ऑनलाइन कॉन्फ्रेसिंग मीटिंग के हेतु किया जाता है। इस ऐप के जरिए हम 100 लोगों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर सकते है।
इस आप के बहुत सारे फीचर्स हैं, जैसे group meeting, one to one meeting, screen sharing आदी।

zoom cloud meeting app का हम मोबाईल, लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर आदी पर प्रयोग कर सकते हैं। इसके जरिए हम ऑडियो तथा वीडियो के जरिए या दोनों के जरिए लोगों के साथ बात कर सकते है। Zoom app हमे online video meeting को रेकॉर्ड तथा शेयर करने की भी अनुमति देता है।

आपको zoom app क्या है? अच्छी तरह से समझ आया होगा अब हम देखते हैं कि zoom app को कैसे डाउनलोड करें।


Zoom app को कैसे डाउनलोड करें? ( How to download zoom meeting app in hindi)

Zoom meeting app सभी तरह के प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है जैसे android ,ios, mac आदी। और यह ऐप google palystore और apple store से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Android के लिए zoom app डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करें

Ios के लिए यहां क्लिक करें:

Zoom meeting अकाउंट कैसे बनाएं?

जूम मीटिंग ऐप पर अकाउंट बनाना काफी आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Zoom pe account kaise banaye
Zoom app interface

Step 1: sign up बटन पर क्लिक करें

जूम ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। आपके सामने एक इंटरफेस ओपन होगा। जिसपे आपको तीन पर्याय मिलेंगे- join meeting ,sign in और sign up।
आपको नया अकाउंट खोलने के लिए sign up पर क्लिक करें।

Step 2: जानकारी भरे
Sign up बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फार्म आ जाएगा। जिसपे आपको अपना first name ,last name और email id भरना होगा। ये जानकारी को लक्षपुर्वक भरे और terms and co को agree करके next पे क्लिक करें।

Step 3: email id को verify करें
Next पर क्लिक करने के बाद आपको आपका ईमेल वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा। ईमेल वेरिफाई करने के लिए आपके ईमेल में एक मेसेज आएगा इस मेसेज में आपको email verification code मिलेगा। इस कोड को copy करके पेज पर उपलब्ध बॉक्स में paste करें और next पर क्लिक करें।

Step 4: जूम पासवर्ड बनाए
अब आपके पास create password का पर्याय आएगा। इसमें आपको अपना जूम पासवर्ड बनाना है। आप ऐसा पासवर्ड चुने जो की याद रखने में और इस्तेमाल करने में भी आसान हो।

Step 5: zoom ऐप इस्तेमाल करें
अब आपका जूम अकाउंट बन जाएगा। आप इसका उपयोग करके आसानी से जूम मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं।


Zoom app कैसे इस्तेमाल करें:

Zoom app का अकाउंट बनाने के बाद आप जैसे ही ऐप को ओपन करेंगे, तब आपको तीन पर्याय मिलेंगे


New meeting

New meeting के जरिए आप खुदकी ऑनलाईन मीटिंग सुरु कर सकते हैं। इसमें आपको meeting id और password मिलेगा। जिसके जरिए आप जिनके साथ मीटिंग करना चाहते हैं उन्हें एड कर सकते हैं।


Join meeting

इस पर्याय का इस्तेमाल करके आप किसी भी मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। उसके लिए आपके पास उस मीटिंग का meeting id और password होना बेहद जरूरी है। क्योंकि ईमेल आईडी और पासवर्ड के बिना आप मीटिंग में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे।


Schedule

Zoom ऐप का यह एक advance पर्याय आपको मिलता है। जिसके जरिए आप अपनी मीटिंग की अनुसूची बना कर अपने कर्मचरियों को भेज सकते हैं। इसके जरिए उन्हे मीटिंग की समय सारणी पता चलती है और किसी भी कर्मचारी को मीटिंग ज्वॉइन करने में देरी नहीं होगी।


Zoom cloud meeting app की विशेषताएं:

चलिए अब हम जूम ऐप की विशेषताएं जान लेते हैं जिसके जरिए आप को पता चल जाएगा कि zoom cloud meeting app इतनी चर्चा में क्यों है?
क्योंकि जूम ऐप के कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो अन्य video conferencing app में पाएं नहीं जाते।


One to one meeting

 इस फीचर्स के जरिए आप दो लोगों की मीटिंग करके एक दूसरे से ऑडियो और वीडियो चैट कर सकते हैं। इसका उपयोग आप अपने दोस्त से या किसी रिश्तेदार से बात करने के लिए भी कर सकते हैं।


Group meeting

इस फीचर्स के जरिए आप अपने कर्मचरियों के साथ मीटिंग कर सकते हैं। यहां पर आप सिर्फ 100 कर्मचारियों को ही मीटिंग में सामिल कर सकते हैं। अगर आपको 100 से ज्यादा
कर्मचारियों सामिल कराना है तो आपको इस ऐप का प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा।


Screen sharing

Screen sharing इस जूम ऐप का सबसे अच्छा फीचर है। इसके जरिए आप आपकी स्क्रीन अपने मीटिंग मेंबर्स के साथ शेयर कर सकत  है। आप अपनी स्क्रीन पर मौजूद कोई भी डॉक्यूमेंट, पीडीएफ फाइल आने मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।


Zoom app के फायदे (advantages of zoom meeting app):

  • Zoom app की मीटिंग में हिस्सा लेना बिलकुल फ्री है
  • आप 100 तक लोगों को मीटिंग में सामिल कर सकते हैं
  • ऐप इस्तमाल करना काफी आसान है
  • Screen sharing का पर्याय मिलता है
  • आप दो लोगों की (one to one meeting) भी मीटिंग बना सकते हैं
  • यूजर वीडियो मीटिंग रेकॉर्ड और शेयर कर सकता हैं
  • वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता काफी अच्छी है
  • Meeting schedule की सुविधा उपलब्ध हैं
  • Meeting host के पास सभी मीटिंग मेंबर्स को mute करने का अधिकार है


Zoom app के नुकसान (disadvantages of zoom meeting app):

  • मीटिंग में 100 से ज्यादा लोगों को सामिल करने के लिए पैसा देना पड़ता है
  • कम नेटवर्क पर स्क्रीन blur दिखती हैं
  • कम नेटवर्क पर आवाज भी lag होती है
  • निजी जानकारी चोरी होने का डर है
  • फ्री मीटिंग सिर्फ 40 मिनिट की होती है

Zoom app का मालिक कोन है?

Zoom app kis desh ka hai? Zoom app ka malik kon hai? यह सवाल सभी जूम ऐप यूजर्स के मन में आया होगा। आज में आपको बताऊंगा की जूम ऐप को किसने बनाया है और यह किस देश का है? तो चलिए जानते हैं

Zoom app एक चाइनीज ऐप है। इस ऐप को एरिक युआन नामक चाइना देश के एक व्यक्ति ने बनाया है। जो कि इस ऐप का सीईओ और फाउंडर है। वह चीन के शांगझांग प्रांत के रहने वाले हैं। उनकी कंपनी अमेरिका के सिलिकॉन वैली में स्थित है।

Zoom app यूजर्स की निजी जानकारी फेसबुक को क्यों बेच रही है?

हाल ही में एक न्यूज निकालकर आयि थी कि Zoom app यूजर्स की निजी जानकारी फेसबुक के साथ शेयर कर रहा है। 
यूजर का डेटा जैसे यूजर कब जूम मीटिंग ज्वाइन करता हैं, यूजर का मोबाईल कोनसा है, लोकेशन क्या है, यूजर गूगल पर क्या सर्च करता है? फेसबुक को दे रहा है।

यह सभ जानकारी बेच कर जूम ऐप पैसे कमा रहा है और इस जानकारी की मदद से फेसबुक को यूजर के सर्च के अनुसार फेसबुक पर विज्ञापन दिखाना आसान हो जाता हैं। इसकी वजह से zoom app यूजर की जानकारी बेच रहा है।
What is zoom app in hindi
What we learn?

आज हमने zoom app kya hai?zoom app kaise use kare? आदी सवालों के जवाब जान लिए। मुझे यकीन है की इस लेख के माध्यम से आप को zoom app के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी समस्याएं comment के जरिए हम तक पहुंचाए।

लेबल:

शनिवार, 25 जुलाई 2020

gmail और email में क्या अंतर है? पूरी जानकारी हिंदी में (What is difference between email and gmail in hindi?)

नमस्कार दोस्तों! आज के लेख में हम Email kya hai?Gmail kya hai?, gmail और email में क्या अंतर है, जानने वाले हैं।
gmail और email में क्या अंतर है
Gmail vs Email

मुझे पता है आप सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो, इंटरनेट की वजह से ही आप यह लेख पढ पा रहे हो। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपने email और gmail का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें email और gmail में क्या अंतर है पता नहीं होता। ओ email और gmail में अंतर करने में हमेशा confuse हो जाते हैं। तो आज आपका ये confusion हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। आपको बड़ी आसानी से समझ में आएगा की gmail और email में क्या अंतर होता है। इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Email और gmail में अंतर जानने से पहले आपको यह साफ होना चाहिए कि email kya hai? और gmail kya है?


Email kya hai? (What is email in hindi?)

 Email एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे computer, laptop, samrtphone, tablet, आदी) पर उपलब्ध सुविधा होती हैं। जिसके जरिए हम message का आदान प्रदान करते है, किसी को messege भेज सकते हैं तथा किसी से messege पा सकते हैं। Email एक इंटरनेट के जरिए काम करने वाली सुविधा है, जिसे electronic mail भी कहा जाता हैं।

Email के जरिए हम मेसेज के साथ- साथ attachment files जैसे फोटो, ऑडियो - वीडियो गाने, pdf फाइल्स आदी किसी व्यक्ति को भेज सकते है।

Email का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले email account बनाना होता है, और email के लिए एक कठिन पासवर्ड भी रखा जाता है।email account बनाने के बाद आपको एक email id मिलती है।

Email id यूजर के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि इसी ईमेल आईडी से यूजर फाइल्स का अदान- प्रदान करता हैं।

Note: जिस किसी को आपको email भेजना है, उसका भी email account होना बेहद जरूरी है।


Gmail kya hai?(What is gmail in hindi?)

आपको email क्या होता है? अच्छी तरह से समझ आया होगा। अब हम जानते है कि gmail किसे कहते है?

Gmail एक google का प्रोडक्ट है जो हमें ईमेल की सुविधा देता है। Gmail को email service provider भी कहा जाता है। Gmail का फूल फॉर्म है- Google mail। Gmail हमे फ्री में email की सुविधा देता है और यह इस्तेमाल करने के लिए काफी आसान और सरल है।

वैसे तो email की service देनी वाली बहुत सी कंपनियां हैं जैसे gmail, yahoo mail, HubSpot,protonmail, hotmail, zoho mail, आदी। यह सभी कम्पनियां फ्री में सर्विस देती है। लेकिन google द्वारा दी गई email service लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

आपने email और gmail क्या होता हैं? समझ लिया। अब हम जानते है की email और gmail में क्या फरक है।


Email और gmail में क्या अंतर है? (What is difference between email and gmail in hindi?)

अगर आपको Email kya hai?Gmail kya hai? समझ आया है तो आपको Email और gmail का अंतर भी समझ आएगा।

आसान भाषा में कहा जाए तो email एक service है और gmail उस service का provider। Gmail की email sevice इस्तेमाल करने के लिए काफी आसान है और यह सभी लोगों को पसंद आती है।Gmail के पास ईमेल को स्टोर करने के लिए 15gb का स्टोरेज भी हमें मिलता है। इसलिए Gmail विश्व में प्रख्यात हैं।

Gmail id बनाना सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकी आप एक ही email id से google पे sign up करके google account बना सकते हैं। अपने एक बार google account बनाने के बाद आपको गूगल की किसी और एप्लिकेशन में sign up करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही google account से आप
गूगल के सभी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे gmail, playstore, google drive, google movies, google music, आदी।


Top 10 email service providers in 2020

चलिए जानते है की 2020 में Top 10 email service प्रदान करने वाली कोन- कोनसी कम्पनियां है -
  1. Gmail
  2. Hubspot
  3. Protonmail
  4. Outlook
  5. Yahoo mail
  6. Pepipost
  7. Zoho mail
  8. AOL mail
  9. Mail.com
  10. GMX mail
What we learn?
What we learn?

आज हमने gmail kya hai? Email kya hai? जान लिया और Email और gmail में क्या अंतर है भी समझ लिया। अब आप बेशक  Email और gmail में क्या अंतर है? (What is difference between email and gmail in hindi?) बता सकते है।

आशा करता हूं कि आज की जानकारी से आपको कुछ सीखने मिला होगा। आपको यह लेख कैसा लगा, हमें comment के जरिए जरूर बताइए।

लेबल:

सोमवार, 20 जुलाई 2020

Blog क्या है और blogging से पैसे कमाने के सबसे effective तरीके

नमस्कार दोस्तों। आप सभी का हमारे blog में स्वागत है। आपने आज के लेख का शीर्षक तो पढ़ा ही होगा। आज हम blog क्या है और blogging से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Blogging se paise kaise kamaye
Blogging kya hai

 आप यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब आपको blogging  मे interest हैं या तो आप blogging सीखना चाहते है। अगर आपको blogging  को पुरी तरह सीखना चाहते हो तो इस लेख को सुरु से अंत तक ज़रूर पढ़ें। में आज आपको blogging क्या है? Blog क्या है? Blog और blogging के बारे में जानकारी देने वाला हूं।

चलिए अब हम सबसे पहले जान लेते है कि blog क्या है?


blog क्या है? (What is blog in hindi?)

What is blog in hindi
Blog kya hai

Blog एक तरह की website ही है जिसमें हम अपना नॉलेज को शेयर कर सकते हैं। अपने विचार, experience को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जब भी हम google में कोई keyword सर्च करते हैं, तो google हमें लाखों results दिखाता है। जो हमें google द्वारा results दिखाएं जाते है उन्हें blog ही कहते है।

Blog एक google का प्रोडक्ट है, इसे लिखने के लिए google हमें promote करता है।blog लिखने के लिए हमें किसी एक niche (topic) को select  करना पड़ता है और उसके रिलेटेड रोजाना पोस्ट डालनी होती है।


Blogpost क्या है?(what is blogpost in hindi?)

 हमने blog क्या है समाज लिया, अब हम जानते हैं कि blogpost किसे कहते है

जब भी हम किसी topic पे ब्लॉग बनाकर रोजाना पोस्ट डालते हैं, contenet को लिखते है उस एक contenet के post को blogpost कहा जाता हैं।

Blogpost को विशेष रूप से लिखा जाता  है। Blogpost का अच्छी तरह से seo करना होता है, उसमे लोगों द्वारा ज्यादा सर्च कि जाने वाले keywords डालने होते है, जिसकी वजह से हमारा ब्लॉग google में रैंक कर जाता है।

Blogpost का seo कैसे करते है, इसे में आपको आगे समझाता हूं।


Blogging क्या है?(what is blogging in hindi?)

What is blogging in hindi
Blogging kya hai

Blog तयार करके उसपे रोजाना blogpost डालना यानी नई- नई जानकारी लोगों तक पोहच्याना blogging कहलाता है।

नए टॉपिक पर कंटेंट लिखना, लोगों को उनके समस्याओं का समाधान देना, कॉमेंट बॉक्स के जरिए लोगों के साथ जुड़े रहना, उनको जरूरी जानकारी provide करना आदि चीजे blogging से कि जाती है।

Blogging से आप पैसे भी कमा सकते हों। Blogging से  पैसे कैसे कमाते हैं और आप कितने पैसे कमा सकते हो ऎसी सारी बाते आज हम जानेंगे।


Blogging से पैसे कैसे कमाए?(How to make money from blogging?)

आज के दौर में blogging का स्कोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। Google पे लाखों blog उपलब्ध है। हर कोई blogging करना चाहता है, blogging से पैसे कमाना चाहता है। बोहत सारे  लोग blogging करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे है जीनोने अपनी लाखों की जॉब छोड़कर full time blogging कर रहे हैं।

लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या सच में blogging से इतने सारे पैसे कमाएं जा सकते है। तो इसका सरल जवाब है, हां। क्योंकि की blogging एक online earning करने का सबसे बेस्ट पर्याय है।

आपको Google पे सर्च करने के बाद online earning करने के बहुत सारे पर्याय मिल जाएंगे। लेकिन वो सारे पर्याय  सही नहीं होते। इनमें से कुछ में आपको सुरु में पैसे invest करने की भी जरूरत पढ़ती है और आपके साथ fraud भी हो सकता है।

लेकिन blogging एक free platform है। यहां आपको कोई भी invest करनेकी जरूरत नहीं है। और blogger एक Google का product है इसलिए इसपे आँख बंद करके विश्वास किया जा सकता है।

अब सवाल आता है कि blogging से पैसे कैसे कमाते हैं?
आपको इसके लिए एक अच्छे टॉपिक पे ब्लॉग बनाना होता है। आप नीचे दिए गए top 10 famous blog topic's  में से एक चुन सकते है। इसके बाद आपको रोजाना seo friendly posts को अपने ब्लॉग पर publish करना होता है।

जैसे ही आपके ब्लॉग पे traffic आना सुरू हो जाता है तो आप google adsense के लिए apply कर सकते हैं।
जैसे ही आपको AdSense का approval  मिल जाता हैं, आपकी blogging से डॉलर में earning सुरु हो जायेगी।

Blogging आप बहुत सारे टॉपिक पे कर सकते हो जैसे technical, education, business, general information, medical, entertainment आदि


चलिए कुछ blogging के top 10 famous topic's जानते हैं:

  1. Food 
  2. Fashion
  3. Fitness
  4. Education
  5. Travel
  6. How to guide
  7. Entertainment
  8. Buisness
  9. News
  10. Product reviews


Blogger क्या है?(what is blogger in hindi?)

 अपने blog, blogpost, blogging के बारे में समझ लिया। अब हम जानते है blogger क्या होता है और किसे कहते है?

जो व्यक्ति blog बनाता है, उसमे पोस्ट डालता है, अपने content को लोगों तक पहुंचाकर उनका समाधान करता है, उस व्यक्ति को blogger कहा जाता हैं।

उदाहरण के तौर पर आप मुझे देखिए, आप जो यह पोस्ट पढ़ रहे हैं ये मेरे द्वारा लिखी गई है, मतलब में भी एक blogger हूं। में भी अपने इस blog में रोजाना post डालकर आप तक जानकारी पहुंचाता हूं।


Blogging से पैसे कमाने के तरीके (ways to earn money from blogging):

How to make money from blogging
Make money online

Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, उनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण तरीके आज हम जानेंगे।

blogging से पैसे कैसे कमाएं

Adsense के add लगाकर:
Blogging से पैसे कमाने का सबसे पहिला और बेस्ट तरीका है Adsense के add लगाकर पैसे कमाना। ये तरीका blogging में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा use होने वाला तरीका है।

लगभग सभी ब्लॉगर इस तरीके का इस्तेमाल करते है blogging से पैसे कमाने के लिए।

जब आपकी blog फेमस हो जाती है, अच्छा खासा ट्रैफिक अपने ब्लॉग में आने लगता है । तब आप AdSense का approval पाकर पैसे कमाना सुरु कर सकते है।

Affiliate marketing से:
Affiliate marketing भी आजकल बेहद famous तरीका हो गया है । यह तरीका google adsense का alternative है।

आपको इसमें Amazon, Flipkart के जैसे online sites से प्रोडक्ट का अपने ब्लॉग पर प्रोमोशन करना होता है। इसके लिए आपको online shopping sites में से कोई भी product का लिंक अपने blog पे डालना होता है।

जैसे भी कोई यूजर अपके ब्लॉग में मौजूद लिंक से Amazon या flipkart से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत commission मिलता है।

AdSense alternatives से:
अगर आपका adsense approval reject हो जाता है तो आपको चिंता करनेकी कोई आश्यकता नहीं है। क्यूंकि बहुत सारे ऐसे AdSense के alternatives है जिनके जरिए आप अपने blog पर adds लगाकर पैसे कमा सकत है।

चलिए कुछ फेमस google adsense alternatives की लिस्ट देखते हैं।
List of some famous Google AdSense alternatives:
  • Media.net
  • Propller ads
  • Adversal
  • Popads
  • Adstera
  • Amazon native shopping ads
  • Adbuff
  • Addclickmedia

आज हमने क्या सीखा:
आज हमने blog kya hai और blogging से पैसे कैसे कमाते हैं जान लिया। हमने blogging से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जैसे blog kya hai? blogpost kya hai? blogger किसे कहते है? आदि। आशा करता हूं की आपको यह जानकारी बेहद पसंद आयेगी।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताएं।


लेबल:

शनिवार, 18 जुलाई 2020

Programming kya hai?(what is programming in hindi?)

नमस्कार दोस्तों! आप सभी का हमारे ब्लॉग में स्वागत है।आज हम बेहद ही महत्त्वपूर्ण विषय के बारे में जानने वाले हैं।आज में आपको programming और programming languages के बारे में ज्ञान देेंनेवला हूं।
 programming kya hai
Programming


 क्या आप भी जाणना चाहते हैं, programming kya hai? शायद आपने इस्के बारे में जरूर सुना होगा. अगर आप computer और computer related knowledge में रूची रखतें हैं  तो आपके लिए programming kya hai   जानना बेहद ही जरूरी है।


क्योंकि programming करके ही हम सभी कार्य computer से  करवाते हैं। ऎसा समझो कि programming एक computer से काम करवाने का जरिया है, जो की हम programming languages के मदद से करते हैं।

programming जानने से पहले हमें programming languages के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि programming languages से ही programming उत्पन्न होती हैं.

Programming languages kya hai और यह कितनी  प्रकार की होती है:

कई हजार सालों से मनुष्य आपस में बातचीत करने के लिए या अपनी भावनाओं को स्पष्ट करने के लिए भाषा language का इस्तेमाल करता आ रहा है। जैसे हमें किसि से बात करनी होती है या कुछ चाहिए होता है तो हम उसे  अपनी भाषा में बोलके बताते है। 

वैसे ही कंप्यूटर में communication के लिए programming languages का इस्तेमाल किया जाता है। 

जैसे मनुष्य भाषा को सुनकर communication करता है। एक-दूसरे से अपनी भाषा में विचार प्रधान करता है। लेकिन computer तो निर्जीव है। उस तक हम अपनी instructions को कैसे पहुंचाइए?

कंप्यूटर तक हम अपनी instructions प्रोग्राम के जरिए  पहुंचाते हैं। उस program को बनाने के लिए हम programming languages  का इस्तमाल करते हैं।
प्रोग्रामिंग भाषाओं का मुख्य उद्देश्य मशीन के प्रदर्शन को नियंत्रित करना और algorithm को व्यक्त करना होता है।

Programming languages kya hai

यह अब आपको बेहतर समझा होगा। 
अब हम programming languages के प्रकारों के बारे में सविस्तर जानते हैं।

programming languages के प्रकार:

Types of programming languages
Types of programming languages

आम तौर पर (basically) programming languages का दो पार्ट में विभाजन किया गया है:
  1. Low level languages
  2. High level languages

Low level languages (LLL):

Low level languages वो होती है जिन्हें कंप्यूटर द्वारा बड़ी आसानी से समझा जाता है। ये languages computer के करीबी होती है। लेकिन इंसानों के लिए इन लैंग्वेजेस को समजना बेहद ही मुश्किल होता है। क्यों कि इन languages को binary code में लिखा जाता है। मतलब इनमें जो code लिखे जाते है वो सिर्फ 0 और 1 का इस्तमाल करके लिखे जाते है। इसलिए इन्हें binary language भी कहा जाता हैं।

आपको Low level languages अच्छी तरह से समझ आई होंगी, अब चलिए उनके प्रकारों के बारे में जानते हैं।

Low level languages भी दो प्रकार की होती है:
  1. Machine languages
  2. Assembly languages

Machine languages:

Machine languages सभी तरह के मशीनों के बेहद निकट होती है। क्योंकी इन लैंग्वेजेस को मशीनों द्वारा बड़ी आसानी से समझा जाता है। इनमें code 0 और 1 का इस्तमाल करके बनाया जाता है। इन languages को अन्य भाषाओं में translate करनेकी जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इन languages को मशीनों द्वारा बड़ी असानिसे execute किया जाता हैं।

Machine languages इंसानों को समजने के लिए बेहद ही मुश्किल होती हैं। क्योंकि इनको समजने के लिए बहुत सारे binary code को समजना पड़ता है और उन्हें याद करना पड़ता हैं। और यह करना सामान्य इंसान के लिए असंभव है।
इसलिए Machine languages का समावेश Low level languages में किया जाता हैं।

Assembly languages:

Machine languages को और आसान करने के लिए Assembly languages का निर्माण किया गया है। यह लैंग्वेजेस भी Low level languages ही हैं। बस यहां पे binary code के जगह कुछ pnunomic abbreviations(जैसे sum, add, div, etc) का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इन लैंग्वेजेस को मनुष्य द्वारा समजा जा सकता है।

इन languages को कंप्यूटर और मशीनों द्वारा execute करने के लिए उन्हें machine languages में convert किया जाता हैं। इसे convert करनेके लिए जिस software या tool का इस्तेमाल किया जाता है, उसे asembler कहते है।
जादातर इन languages को microprocessor बनाने के लिए इसतेमाल किया जाता हैं।

तो अपने Low level languages और उनके प्रकारों के बारे में (machine languages and assembly languages) विस्तारित जानकारी प्राप्त कर ली।अब हम जानते है कि High level languages kya hai और यह कैसे काम करती है।

High level languages(HLL):

High level languages(HLL) यह human readable languages होती हैं। इनमें code English
language का इस्तमाल करके लिखा जाता हैं। इन languages का Syntax, English से काफी मिलता जुलता होता है। इसलिए इन्हें मनुष्य आसानी से पढ़ सकता है और समज सकता है।

Java, python, C++ जैसी कुछ HLL काफी popular है। यह लैंग्वेजेस web designing से game development तक सभी जगह use की जाती है।

Computer और machines इन High level languages समज नहीं पाते। इसलिए इनका HLL to machine language(binary language) में convert किया जाता हैं।

HLL को Binary code में convert करने के लिए हम compiler और interpreter इन दो tools का इस्तमाल करते।

Compiler और interpreter में क्या अंतर है?(what is difference between compiler and interpreter)

Compiler प्रोग्राम के पूरे source code को पहले machine language में convert करता है और बाद में उसे execute करता है।

लेकिन interpreter का कार्य compiler से अलग है। Interpreter प्रोग्राम के source code को line by line machine language में convert करता है और line by line execute करता है।
Programming languages के बारे में हमने जानकारी प्राप्त कर ली। अब हम सविस्तर जानते हैं program  क्या हैं।

Program kya hai?

चलिए अब हम जानते है की Program kya hai.
Program is a set of instructions which are given to the computer to perform a specific task

"Program एक सूचना का संच होता हैं, जीसके जरिये हम कॉम्प्युटर से काम करवाते हैं."

Program एक programmer के द्वारा programming language मे बानाया जाता हैं. यह program एक human readable source code होता हैं. मतलब इसे मानव पढ सकता हैं.

Program को हम प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस के जरिए लिखते है और computer को कोई काम करने के लिए सुचना देते है।
यह प्रोग्राम execute होने के बाद हमें स्क्रीन पर output मिलता है।

Types of program (program के प्रकार):

चलिए अब हम  program के प्रकार के बारे में सविस्तर जानकारी प्राप्त करते हैं।

Program के मुख्य दो प्रकार होते हैं.
  • Application program
  • System program

Application program kya hai?

Application programs ये ऐसे programs होते हैं जिणका इस्तमाल करके युजर्स आपना काम आसन तरीके से कर सकते हैं. जैसे हर्दिन हम लोग whatsapp, facebook पे अपने दोस्तों के साथ,रिस्तेदारोऺ के साथ बाते करते है. facebook, whatsapp भी application programs ही हैं।

Application programs को application softwares भी काहा जाता है.

हम हरदिन बोहत सारे application programs इस्तामाल करते रहते है,जैसे email, calculator, calendar,games, social networks, wordpress,आदी

Application programs के उदाहरण
  • Email
  • Web browser
  • Media players
  • Games
  • Calculator
  • Facebook
  • Whatsapp
  • Alarm clock
उपर दिये गये सभी application programs हमारे मोबाईल, लॅपटॉप मे हम इस्तमाल करते रहते हैं.
यह सभी programs युजर्स को applications प्रधान करते है, इसलिये इन्हे application programs कहा जाता है.अब आपको Application program क्या होते हैं? अच्छी तरह से समझ आया होगा। तो चलिए अब हम program के अगले प्रकार की तरफ बढ़ते हैं।

System program kya hai?

System programs हार्डवेअर और सॉफ्टवेअर को एक साथ काम करने में मदत करते हैं.systeam programs युजर्स इंटर्फेस और सिस्टीम कॉल्स के बीच में स्थित होते हैं.
यह कॉम्प्युटर की इंटर्नल सिस्टीम को manage करने का काम करते है.

System programs के उदाहरण:

  • Operating systems
  • Networking systems
  • Website server
  • Data servers

System programs के प्रकार: 

System programs नीचे दिये गये पांच प्रकार के होते हैं.

Status information:

यह systeam program युजर्स को systeam की current and past status की जाणकारी देता है. इनमे system date, system time, disc space, available system memory आदी जाणकारी का समावेश होता हैं.

Communication programs:

यह प्रोग्राम system communication के लिये जरूरी होते हैं.यह वेब ब्राउजर से communicate करके नेटवर्क से अपेक्षित जाणकारी प्राप्त करते हैं. यह कॉम्प्युटर की communication system कहलाती हैं.

File manipulation:

यह program सिस्टिम फाईल्स को manipulate करणेका काम करता हैं. यह प्रोग्राम विविध commands के जरिये सफल होता हैं, जैसे delete, create, copy, rename, print इत्यादी. Commands के जरिये फाईल्स को create करना, delete करना, किसी text को दुसरी फाईल्स मे copy करना आदी काम करता हैं.

Program loading and execution:

कोई भी प्रोग्राम execute होणे के लिये वह पाहिले कॉम्प्युटर मेमोरी मे लोड होना जरूरी होता है. यह system प्रोग्राम को कॉम्प्युटर मेमोरी मे लोड करके उन्हे execute करनेका महत्वपूर्ण काम करता हैं. इस्कीलिये इस्मे loader और executeर काा समावेश होता हैं.  

File modification:

यह program फाईल को change और modify करने का काम करता हैं. इस्ने text को add करना, delete करना आदी काम का समावेश होता है. Text editors इस्का उदाहरण हैं.

आज हमने क्या सीखा:
आज हमने programming languages के बारे में जानकारी प्राप्त की। Programming क्या होती है? समज लिया। Program क्या है, program के प्रकार जान लिए। आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी मददगार साबित होंगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताइए।

लेबल: