<data:blog.pageTitle/>

This Page

has moved to a new address:

http://hindimeter.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service
Hindi meter: [2+ इफेक्टिव तरीके] Email id me photo kaise dale

रविवार, 8 नवंबर 2020

[2+ इफेक्टिव तरीके] Email id me photo kaise dale

 नमस्कार दोस्तों, हिंदी मीटर ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज हम जानने वाले है की email id me photo kaise dale और आप किस तरह से google account me photo kaise lagaye वह भी मोबाईल से बेहद ही आसान तरीके से।

Email id me photo kaise dale
ईमेल आईडी में फोटो कैसे लगाएं?

क्या आप भी email id में profile pic लगाना चाहते है? क्या आपको पता है की email id me profile photo kaise lagaye? यदि नहीं! तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है की email id me photo kaise dale इसलिए इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़े। 

यदि आपको email id और gmail account बनाना नहीं आता है तो पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ी़ए उसमे मैंने बताया है कि email id कैसे बनाएं और फिर आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ सकते हैं gmail में फोटो कैसे लगाएं?

यह भी पढ़े:

Email id और gmail id में फरक

email id me photo kaise dale 

मैंने नीचे email id में फोटो डालने के दो इफेक्टिव तरीके बताए है आप उन्हे पढ़कर आसानी से अपनी email id में या gmail account में फोटो को अपलोड कर सकते है। दोनों ही तरीके बेहद आसान है आपको जो तरीका ज्यादा अच्छा लगे आप उसे आजमाएं।

पहला तरीका👇

Mobile se Gmail account me photo kaise lagaye

इस तरीके में मोबाइल में जो gmail app होता है उसकी मदद से email id और gmail account में फोटो यानी की profile pic लगाना सीखेंगे।

Step #1: सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल से gmail app को ओपन करना है

Step #2: अब आपके सामने जीमेल का interface आएगा उसमे आपको उपर left side में छोटी तीन लाइन दिखेंगि आपको उस पर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Click on three lines

Step #3: अब आपको drop down menu से सेटिंग्स में जाना है

Email id me photo kaise lagaye
Click on settings

Step #4: अब आपने जिन जिन email id से गूगल में log in किया है वह सभी आपको दिखेंगी उनमें से आपको एक email id सेलेक्ट करनी है जिसपर की आपको प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करना है

Step #5: अब manage your google account पर क्लिक करें

Email id me photo kaise lagaye
Manage your Google account

Step #6: इसमें सबसे उपर आपको google user का आइकन देखेगा उसपर क्लिक करें

Step #7: अब set profile picture पे क्लिक करें

Email id me photo kaise dale
Set profile photo

Step #8: अब आपको अपनी गैलरी से एक फोटो को सेलेक्ट करके उसे अपलोड करना है

Step #9: अब आप चैक कर सकते हैं आपकी ईमेल आईडी में profile picture upload हो चुका है।

दूसरा तरीका👇

Google account me photo kaise lagaye

इस तरीके में हम गूगल कि मदद से आपकी email id में profile photo लगाना सीखेंगे।

Step #1: सबसे पहले आपको chrome browser ओपन करना है

Step #2: अब आपको chrome browser में उपर दाई ओर गूगल यूजर का icon दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Tap on user icon

Step #3: इसके बाद यदि आपने google account नहीं बनाया है तो पहले आपको गूगल में email id की मदद से google account बना लेना है। आप उपर दिए लिंक से आर्टिकल पढ सकते हैं जिसमें मैंने गूगल अकाउंट कैसे बनाएं already बताया है।

Step #4: यदि आपका गूगल अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आपको manage your google account पर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Manage your Google account

Step #5: अब आपके सामने google account का इंटरफेस ओपन होगा उसमे आपको personal info पर क्लिक करना है

Google account me photo kaise lagaye
Click on personal info

Step #6: personal info में आपको profile pic का rounded box दिखेगा उसपर क्लिक करें

Email id me photo kaise add kare
Add profile photo

Step #7: अब आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जैसे कि camera, video, files इसमें से आपको files को सेलेक्ट करना है

Step #8: अब आपका जहा पर save है वहां का location सेलेक्ट करे

Step #9: अब आपको अपनी gallery से जिस फोटो को google account की profile pic बनाना है उसे सेलेक्ट करना है

Step #10: अब अंत में फोटो को क्रॉप करके अपलोड पर क्लिक करे

अब आप देख सकते है कि आपकी email id में prifile pic succesfully upload हो चुकी हैं।

Email me profile picture kyon lagaye?

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि email id में बिना photo लगाएं भी सारा काम हो जाता हैं फिर email me profile picture kyon lagaye?

इसकी कोई खास वजह नहीं है लेकिन यदि आप ईमेल आईडी में आपकी फोटो लगाएंगे तो यह एक attractive और profesional email की तरह लगेगा। यदि आप किसी को ईमेल भेजेंगे तो सामने वाला आदमी आपकी प्रोफाइल फोटो देखकर जल्दी समझ जायेगा कि यह ईमेल आपने भेजा है। यदि आप फोटो अपलोड नहीं करेंगे तो भी आपका सारा काम हो जाएगा लेकिन इससे आपका official email नहीं लगेगा।

इसलिए आप अपनी email id में profile pic जरूर लगाएं और इसे लगाना बेहद आसान भी है, है ना !

" Email id se photo kaise nikale"

Conclusion: email id me photo kaise dale

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने सीखा की email id me photo kaise dale और आप google account me photo kaise lagaye । मुझे आशा है आप gmail पर profile pic अपलोड करने का पूरा प्रोसेस सीख गए होंगे।आप इस पोस्ट को social media जैसे कि फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करें।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी सारी आर्टिकल्स बेहद पसंद सा रही , इसी तरह प्यार बनाए रखे और इस तरह की जानकारी भरी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारी ब्लॉग को विजिट करते रहें, धन्यवाद...!!!

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ