<data:blog.pageTitle/>

This Page

has moved to a new address:

http://hindimeter.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service
Hindi meter

सोमवार, 16 नवंबर 2020

Rip meaning and full form in hindi - जाने RIP का मतलब क्या है

 Rip full form and meaning in hindi - दोस्तों आप facebook, whatsapp, instagram जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और तब आपने सोशल मीडिया में कभी ना कभी Rip शब्द देखा ही होगा। आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति ने किसिके मृत होने कि वार्ता सोशल मीडिया पर शेयर की है और बाकी लोग उसपर RIP लिखकर कॉमेंट कर रहे हैं।तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि rip full form क्या है और लोग इसे कॉमेंट में क्यूं लीख रहे है। दोस्तों मुझे भी सुरु में इस शब्द के बारे में पता नहीं था बाद में मुझे इसके बारे में पता चला।

Rip meaning in hindi
RIP meaning

तो मैंने सोचा कि क्यूं ना इस जानकारी को आपके साथ शेयर किया जाएं ताकि आपको भी पता चले की rip ka matlab kya hota hai और rip full form क्या है। तो चालिए ज्यादा देरी ना करें आज कि इस पोस्ट में हम जानते है कि rip kya hai, rip full form in hindi,rip meaning in hindi, rip ka matlab kya hota hai आदी

Rip full form in hindi 

दोस्तों rip के कई सारे फूल फॉर्म प्रचलीत है लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही फूल फॉर्म सही मायने से इस्तेमाल किया जाता हैं। Rip ka full form है Rest in peace और यह एक लैटिन शब्द Requiescat in pace से लिया गया है।

आपने कई बार Rip का फूल फॉर्म कुछ इस तरह भी देखा होगा return if possible लेकिन यह बेहद ही कम लोगों को पता है और ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं किया जाता। इसलिए rip means rest in peace ही कहा जाता है।

इसलिए आपने कई बार सोशल मीडिया पर RIP की जगह Rest in peace को भी लिखा हुआ देखा होगा क्योंकी यह rip ka full form ही है।

Rip का मतलब क्या होता है - rip meaning in hindi

दोस्तों आपने सोशल मीडिया पर कई बार देखा होगा कि कुछ लोग आपने नजदीकी या किसी मृत परिवारजन को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देनेवाली पोस्ट पब्लिश करते हैं और बाद में बाकी के लोग उसपर Rip और rest in peace लिखते है।

लेकिन कई सारे लोगों को पता नहीं होता है कि rip का मतलब क्या होता है (rip meaning in hindi) वे बाकी लोग लीख रहे हैं इसलिए खुद भी उस पोस्ट पर rip लिखकर कॉमेंट करते हैं और कई बार आपने भी ऎसा किया होगा। मुझे भी सुरु में rip का मतलब (rip meaning in hindi) पता नहीं था। मुझे सिर्फ इतना पता था यह rip शब्द किसी मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए कहा या लिखा जाता है।

दोस्तों इस rip शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति मर जाता है और उसकी आत्मा को शांति मिले इस आर्थ से प्रयोग किया जाता है। इस शब्द के माध्यम से भगवान को प्रार्थना की जाती है कि भगवान उस व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करें। Rip meaning है rest in peace जिसका हिंदी में अर्थ होता है शांति से आराम करो या भगवान आपकी आत्मा को शांति दे इस तरह।

"Rip meaning in hindi" यह शब्द खास कर ईसाई लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है और आपने कई बार कब्रिस्तान में मृत व्यक्ति के कब्र पर भी इस शब्द को देखा होगा। मुस्लिम और ईसाई धर्मों मृत व्यक्ति को दफनाया जाता हैं लेकिन हिन्दू धर्म में मृत व्यक्ति को जलाया जाता हैं क्योंकि हिन्दू धर्म में माना जाता है कि आत्मा अमर है और वह एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश कर सकती है। इसलिए हिन्दू धर्म में कोई व्यक्ति मरने के बाद उसकी आत्मा को शांति मिले इसलिए पूजापाठ किया जाता है और rip न कहकर भगवान आपकी आत्मा को शांति दे इस तरह के कुछ शब्द कहे जाते है।

लेकिन आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि सिर्फ ईसाई लोग ही नहीं बल्कि सभी धर्मों में इस शब्द का प्रयोग होता नजर आ रहा है।

Conclusion - Rip meaning in hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की rip का मतलब क्या होता है, rip full form in hindi और rip meaning in hindi। मुझे आशा है कि आपको rip meaning, rip का मतलब समझ आया होगा और आप rip ka full form भी जान गए हैं।

अब आप इस शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि इस शब्द का केवल सही जगह पर ही उपयोग करें। क्योंकि यह बेहद ही संवेदनशील शब्द है यदि इसे जीवित व्यक्ति के साथ उपयोग करने पर उस व्यक्ति को ठेंच पहुंच सकती है।

लेबल:

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

Is meaning in hindi - is का हिंदी मतलब

 What is meaning of is in hindi

is meaning in hindi,meaning of is in hindi, is ka meaning kya hai, is ka matlab kya hai, is kya hai, meaning and definition of is in hindi

is का हिंदी अर्थ - है

is meaning in hindi- is यह एक क्रिया का वर्तमान रूप हैं. जिससे यह साबित होता है की यह क्रिया वर्तमान मे हो रही हैं. is का हिंदी मतलब हैं और यदी हम is शब्द को किसी क्रिया के साथ उपयोग करते हैं इसका मतलब होता है की यह क्रिया वर्तमान मे घटित हो रही है.

Definition of is meaning in hindi

is यह एक क्रिया का वर्तमान रूप हैं, और यह वर्तमान में घटित क्रिया को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है और यह सिर्फ एकवचन रूपी कर्ता के साथ ही इस्तेमाल होता है।

जैसे कि -

वह एक बहुत अच्छा फुल हैं!

मुझे फल पसंद हैं।

मेरा नाम प्रल्हाद है।

Examples of is meaning in hindi

कुछ वाक्य जिसमे is (है) का इस्तेमाल हुआ है जो कि is meaning in hindi को स्पष्ट करती है। चलिए जानते है is का हिंदी मतलब क्या है

  • वह एक पेड़ है।
  • It is a tree.

  • पेड़ पर एक पंछी है।
  • There is a bird on the tree.

  • आसमान नीला होता है।
  • The sky is blue.

  • हमारे घर में एक टेलीविजन है।
  • There is a television in our house.

  • तिरंगे का आदर करना हमारा कर्तव्य है।
  • It is our duty to honour the tricolour.

  • राम आलसी है।
  • Ram is lazy.

  • हमारे अध्यापक दयालु है।
  • Our teacher is kind.

meaning of is in hindi- उपर दिए सभी वाक्यांश is (है) इस क्रिया के वर्तमान रूप का उपयोग करते हैं और इनसे यह साबित होता है कि यह सभी क्रियाएं वर्तमान में घटित है और किसी एक कर्ता या किसी एक वस्तु से संबंधित है।

Detailed information about is meaning in hindi

is meaning in hindi का मतलब (है) है और यह एक क्रिया के वर्तमान रूप को दर्शाता है और इसका अर्थ होता है कि क्रिया वर्तमान समय में घटित हुई है। इसे केवल हम एकवचन कर्ता या किसी एक वस्तु के साथ उपयोग करते हैं। जैसे कि -

  • यह एक टेबल है।
  • This is a table.

  • पानी ठंडा है।
  • Water is cool.

यदि हमे अनेकवचन कर्ता या एक से ज्यादा वस्तु के साथ इस्तेमाल करना है तो हम अनेकवचनी वर्तमाकालीन रूप are को उपयोग करते है। हम एक से ज्यादा वस्तु के साथ is को उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसलिए is ka hindi meaning (है) है।

निष्कर्ष: 

हमने ऊपर पूरी डिटेल में समझा कि is meaning in hindi, is ka hindi arth matlab, definition and meaning of is in hindi। मुझे आशा है कि आप 'is' का हिंदी meaning समझ गए होंगे। यदि जानकारी पसंद आए तो दोस्तों के साथ शेयर करें।


लेबल:

रविवार, 8 नवंबर 2020

[2+ इफेक्टिव तरीके] Email id me photo kaise dale

 नमस्कार दोस्तों, हिंदी मीटर ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज हम जानने वाले है की email id me photo kaise dale और आप किस तरह से google account me photo kaise lagaye वह भी मोबाईल से बेहद ही आसान तरीके से।

Email id me photo kaise dale
ईमेल आईडी में फोटो कैसे लगाएं?

क्या आप भी email id में profile pic लगाना चाहते है? क्या आपको पता है की email id me profile photo kaise lagaye? यदि नहीं! तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम जानने वाले है की email id me photo kaise dale इसलिए इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़े। 

यदि आपको email id और gmail account बनाना नहीं आता है तो पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ी़ए उसमे मैंने बताया है कि email id कैसे बनाएं और फिर आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ सकते हैं gmail में फोटो कैसे लगाएं?

यह भी पढ़े:

Email id और gmail id में फरक

email id me photo kaise dale 

मैंने नीचे email id में फोटो डालने के दो इफेक्टिव तरीके बताए है आप उन्हे पढ़कर आसानी से अपनी email id में या gmail account में फोटो को अपलोड कर सकते है। दोनों ही तरीके बेहद आसान है आपको जो तरीका ज्यादा अच्छा लगे आप उसे आजमाएं।

पहला तरीका👇

Mobile se Gmail account me photo kaise lagaye

इस तरीके में मोबाइल में जो gmail app होता है उसकी मदद से email id और gmail account में फोटो यानी की profile pic लगाना सीखेंगे।

Step #1: सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल से gmail app को ओपन करना है

Step #2: अब आपके सामने जीमेल का interface आएगा उसमे आपको उपर left side में छोटी तीन लाइन दिखेंगि आपको उस पर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Click on three lines

Step #3: अब आपको drop down menu से सेटिंग्स में जाना है

Email id me photo kaise lagaye
Click on settings

Step #4: अब आपने जिन जिन email id से गूगल में log in किया है वह सभी आपको दिखेंगी उनमें से आपको एक email id सेलेक्ट करनी है जिसपर की आपको प्रोफ़ाइल फोटो अपलोड करना है

Step #5: अब manage your google account पर क्लिक करें

Email id me photo kaise lagaye
Manage your Google account

Step #6: इसमें सबसे उपर आपको google user का आइकन देखेगा उसपर क्लिक करें

Step #7: अब set profile picture पे क्लिक करें

Email id me photo kaise dale
Set profile photo

Step #8: अब आपको अपनी गैलरी से एक फोटो को सेलेक्ट करके उसे अपलोड करना है

Step #9: अब आप चैक कर सकते हैं आपकी ईमेल आईडी में profile picture upload हो चुका है।

दूसरा तरीका👇

Google account me photo kaise lagaye

इस तरीके में हम गूगल कि मदद से आपकी email id में profile photo लगाना सीखेंगे।

Step #1: सबसे पहले आपको chrome browser ओपन करना है

Step #2: अब आपको chrome browser में उपर दाई ओर गूगल यूजर का icon दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Tap on user icon

Step #3: इसके बाद यदि आपने google account नहीं बनाया है तो पहले आपको गूगल में email id की मदद से google account बना लेना है। आप उपर दिए लिंक से आर्टिकल पढ सकते हैं जिसमें मैंने गूगल अकाउंट कैसे बनाएं already बताया है।

Step #4: यदि आपका गूगल अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आपको manage your google account पर क्लिक करना है

Email id me photo kaise dale
Manage your Google account

Step #5: अब आपके सामने google account का इंटरफेस ओपन होगा उसमे आपको personal info पर क्लिक करना है

Google account me photo kaise lagaye
Click on personal info

Step #6: personal info में आपको profile pic का rounded box दिखेगा उसपर क्लिक करें

Email id me photo kaise add kare
Add profile photo

Step #7: अब आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जैसे कि camera, video, files इसमें से आपको files को सेलेक्ट करना है

Step #8: अब आपका जहा पर save है वहां का location सेलेक्ट करे

Step #9: अब आपको अपनी gallery से जिस फोटो को google account की profile pic बनाना है उसे सेलेक्ट करना है

Step #10: अब अंत में फोटो को क्रॉप करके अपलोड पर क्लिक करे

अब आप देख सकते है कि आपकी email id में prifile pic succesfully upload हो चुकी हैं।

Email me profile picture kyon lagaye?

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि email id में बिना photo लगाएं भी सारा काम हो जाता हैं फिर email me profile picture kyon lagaye?

इसकी कोई खास वजह नहीं है लेकिन यदि आप ईमेल आईडी में आपकी फोटो लगाएंगे तो यह एक attractive और profesional email की तरह लगेगा। यदि आप किसी को ईमेल भेजेंगे तो सामने वाला आदमी आपकी प्रोफाइल फोटो देखकर जल्दी समझ जायेगा कि यह ईमेल आपने भेजा है। यदि आप फोटो अपलोड नहीं करेंगे तो भी आपका सारा काम हो जाएगा लेकिन इससे आपका official email नहीं लगेगा।

इसलिए आप अपनी email id में profile pic जरूर लगाएं और इसे लगाना बेहद आसान भी है, है ना !

" Email id se photo kaise nikale"

Conclusion: email id me photo kaise dale

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने सीखा की email id me photo kaise dale और आप google account me photo kaise lagaye । मुझे आशा है आप gmail पर profile pic अपलोड करने का पूरा प्रोसेस सीख गए होंगे।आप इस पोस्ट को social media जैसे कि फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करें।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी सारी आर्टिकल्स बेहद पसंद सा रही , इसी तरह प्यार बनाए रखे और इस तरह की जानकारी भरी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारी ब्लॉग को विजिट करते रहें, धन्यवाद...!!!

लेबल:

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

सबसे आसान तरीके से email id kaise banaye

चलिए जानते है कि email id kaise banaye दोस्तों आप सभी को तो पता ही है कि आज के आधुनिक युग में अपना खुद का email id होना कितना आवश्यक है। क्योंकि आज हमे इंटरनेट पर यदि कोई भी काम करना है तो email id होना अनिवार्य है। जैसे इंटरनेट से games, apps को डाउनलोड करना, किसी वेबसाइट को विजिट करना, आदी। इंटरनेट पर ऐसी बेहद से websites है जिन्हे विजिट करने के लिए हमे पहले email id से log in करना पड़ता है।

email id kaise banaye
Email id कैसे बनाएं ?

आप गूगल के ऐप्स जैसे कि playstore, google drive, duo, chrome, classroom,आदी जैसे ऐप्स को तो इस्तेमाल करते ही होंगे। Google के किसी भी app को इस्तेमाल करने के लिए हमे गूगल में पहले अपने email id से log in करना पड़ता है और उसी google में logged in  email account को हम gmail id कहते है।

email id और gmail id दोनों एक ही है बस दोनों में फरक इतना है कि google में logged in email id को gmail id कहा जाता है।

आज की इस पोस्ट में हम गूगल कि मदद से ईमेल आईडी को बनाना सीखेंगे तो चलिए देखते है कि email id kaise banaye। यदि आपको email और gmail में अंतर पता नहीं है तो पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ लीजिए।

Email क्या है?

में आपको email id बनाने का तरीका सिखाने से पहले ईमेल आईडी क्या होता है बता देता हूं। ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर आदी पर मौजूद सुविधा है जो कि हमें मेसेज की आदान प्रदान करने के facility देता है। इस email के सहारे हम सिर्फ मेसेज ही नहीं बल्कि मीडिया फाइल्स जैसे कि audio, video, photos, gifs, आदी को भी भेज सकते है।

Gmail क्या है? 

जीमेल एक गूगल का एप्लिकेशन है जो कि हमे ईमेल की सुविधा provide करता है। मतलब gmail की मदद से हम email id बनाकर किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं। हम जो ईमेल आईडी google की Gmail पर बनाते है उसे है हम gmail id कहते है और यहां gmail account हम गूगल कि ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए use करते है।

 आज के तौर पर gmail, yahoo, yandex mail, GMX email, आदी जैसी बेहद सारी कंपनीज email service को provide करती है। लेकिन इनमें Gmail सबसे बेस्ट है क्योंकि यह एक गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण सबसे ज्यादा secure है।

Email id kaise banaye

दोस्तों इस लेख में हम जीमेल की मदद से email id बनाना सीखेंगे क्योंकि यह सबसे ज्यादा secure है और इसे सबसे ज्यादा लोग use करते है।

यदि आप gmail से email id बनाते है तो आपको अलग से gmail account बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इसी ईमेल आईडी से एक क्लिक में जीमेल अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन आपको इसे बनाते समय बेहद ध्यान देना है ताकि आपकी कोई भी जानकारी गलत न रेकॉर्ड हो। क्योंकि बाद में यही email id आपकी किसी भी online exam,school,college,office और bank में भी उपयोग में आ सकता है।

email id new account kaise banaye

Step #1: नया email id बनाने के लिए हमे सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र में जाकर gmail टाइप करना है

email id kaise banaye
Search gmail

Step #2: अब आपको गूगल सर्च रिजल्ट्स में से जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है

email id kaise banaye
Go to official website of Gmail

Step #3: अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा उसमे नीचे की साइड में create a new account का ऑप्शन है उसपर क्लिक करें

email id kaise banaye
Create new account

Step #4: अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको उसमे आवश्यक जानकारी को fill करना है

email id kaise banaye
Fill necessary information

  • सबसे पहले आपको आपका नाम डालना है, इसमें आपको दो box मिलेंगे first name और last name जैसे आपका नाम प्रणव मिश्रा है तो आपको first name में प्रणव लिखना है और last name में मिश्रा लिखना है
  • इसके बाद आपको अच्छा सा एक username लिखना है याद रहे कि आपका username सबसे अलग हो क्योंकि आपके नाम के भी और लोग हो सकते है, आप इसमें कुछ आपने keywords को भी आप डाल सकते है जिससे आपको username याद रहेगा जैसे की आपकी मोबाइल नंबर की लास्ट के 3-4 अंक, नहीं तो आपकी bike का नंबर, नहीं तो आप अपना जन्मदिन की तारीख भी username में add कर सकते हैं इससे आपको आपका username जल्दी याद रहेगा
  • यदि आपका समझ नहीं आ रहा है कि username क्या डाले तो जीमेल भी आपको कुछ username suggest करता है, आप उसमें से भी एक चुन सकते है
  • जैसे आपका नाम आपने pranav mishra डाला है तो जीमेल आपको randomly कुछ इस तरह के यूजरनेम suggest करेगा :

  1. pranavmishra256
  2. mishrapranav8
  3. mpranav54

  • आपने username लिखने के बाद आपको password लिखना है

Email का Password लिखने के लिए कुछ टिप्स:

  • पासवर्ड 6 digits से बड़ा हो
  • आप पासवर्ड में capital letters और कुछ special symbols का प्रयोग करें
  • आप पासवर्ड में आपकी निजी जानकारी बिलकुल ही न add करे जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, जनमतरिख, आदी इससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है
  • आप एक ही पासवर्ड सभी जगह इस्तेमाल न करें 
Step #5: अपना पासवर्ड डालने के बाद आपको confirm password में same पासवर्ड को डालकर save करना है

Step #6: अब आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर को verify करना है , आप इसमें आपका mobile number डालके next पर क्लिक करें

email id kaise banaye
Verify your mobile number

Step #7: आपके मोबाइल पे एक 4 अंकी ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को डालकर मोबाइल नंबर verify करना है

Step #8: इतना save करने के बाद आपके सामने फिर एक फार्म आएगा जिसमे आपको और कुछ जानकारी देनी होगी।

email id kaise banaye
Fill information and click on next


Recovery email: पहले box में आपको एक recovery email डालना है, यदि आपका दूसरा कोई ईमेल नहीं है तो फिर आप आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार का भी ईमेल इसमें डाल सकते है। यदि आपके ईमेल अकाउंट के साथ कुछ प्रॉब्लम हो जाता है तो आप recovery email की मदद से आपके email account को आसानी से recover कर सकते हैं।

Date of birth: अब आपको DD/MM/YYYY इस फॉर्मेट में अपने जन्मदिन का तारीख लिखना है

Gender: अब आप आपका gender सेलेक्ट करे

Step #9: इतनी जानकारी fill करने के बाद आप next पर क्लिक करें

Step #10: अब आपको कुछ जीमेल की privacy policy को agree करना है, आपका new email account open हो गया। इसे आपने जीमेल की मदद से बनाया है इसलिए आप इसे gmail account भी कह सकते हैं।

Agree privacy policy of gmail

देखा दोस्तों आपने gmail par email id kaise banaye सीख लिया अब हम दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाए सीख लेते हैं।

Dusri email id kaise banaye

आपने जीमेल की मदद से नया email आईडी बनाना तो जान लिया अब हम देखते है दूसरी email id बनाने का तरीका क्या है।

Step #1: इसके लिए आपको आपके जीमेल के dashboard में जाना है वहां पर आपको उपर की साइड में एक आपकी ईमेल का icon दिखेगा उस पर क्लिक करें। 

Step #2: अब आपके सामने एक add a new gmail account का ऑप्शन होगा आपको उसे सेलेक्ट करना है

Step #3: इसके बाद यदि आपके पास और कोई ईमेल आईड है जिसे आप जीमेल में add करना चाहते है तो यहां से आप email id और password डालके उसे जीमेल में add कर सकते हैं

Step #4: यदि आपको दूसरी email id बनानी है तो आपको नीचे ऑप्शन मिलेगा create new email id आप वहां पर क्लिक करके dusri email id बना सकते हैं

पहले जमाने में ईमेल या मेसेज कैसे भेजा जाता था

आज के युग में टेक्नोलॉजी ने बेहद ज्यादा तरक्की कर ली है,पिछली ज़माने से इस ज़माने में कई ज्यादा चीजे आसान हो गई है। जैसे हमें यदि किसी को कुछ मैसेज देना होता था तो कुछ साल पहले हम खत का इस्तेमाल किया करते थे। इस खत को डाकिया की मदद से जहां पहुंचाना है वहां पहुंचाया जाता था। लेकिन इस खत को पत्ते तक पहुंचने तक काफी समय लग जाता था और कई बार तो खत को पहुंचने में महीने लग जाते थे।

राजा महाराजओं के युग में तो डाक भी नहीं था तो उस समय कबूतर जैसे पछियों का सहरा लेकर खत को भेजा जाता था।

लेकिन आज टेक्नोलोजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज हम एक सेकंड के भी कम समय में किसी को भी email की मदद से message भेज सकते है।

Conclusion:

Email id कैसे बनाएं?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने email id kaise banaye सीख लिया। मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आया होगा। यदि आपको यह email id banane ka tarika पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर जरूर शेयर करें।

दोस्तों आजकल सभी इंटरनेट यूजर के पास ईमेल आईडी होना सबसे जरूरी चीज है? और सभी के पास होता ही है लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें new email id बनाना नहीं आता है यह पोस्ट ख़ास उनके लिए ही है। में और भी ईमेल आईडी के बारे में कुछ बाते अगली पोस्ट में शेयर करने वाला हूं जैसे कि email id में फोटो कैसे लगाएं, email id का पासवर्ड कैसे change करे, आदी।

दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!!!

लेबल:

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

Trp kya hai (full form of TRP)

 Trp kya hai (full form of trp)- दोस्तों आप सभी लोग TV (television) देखते ही होंगे और आपने कई बार टीवी देखते समय TRP का नाम सुना होगा। हर एक टीवी चैनल कहता रहता है कि हमारा चैनल देश का नंबर 1 चैनल है, हमारा टीआरपी सबसे ज्यादा है।

Trp क्या है
TRP क्या है?

तब आपके मन में यह जरूर सवाल आया होगा कि trp kya hai और trp full form क्या है। कुछ दिन पहले एक tv show भारत में सबसे ज्यादा popular हो गया था जिसका नाम है comedy nights with kapil sharma और ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस show की trp india में सबसे ज्यादा है।आज हम इसी trp की बारे में बात करने वाले है, में आपको बताऊंगा कि trp kya hai और trp को कैसे मापते है (how to calculate trp in hindi)।इसलिए इस लेख को सुरु से अंत तक पढ़िए में आज trp क्या होता है के बारे में आपको सारी शंकाएँ दूर करने वाला हूं।

Trp kya hai (what is trp in hindi)

दोस्तों टीआरपी (TRP) एक TV channel की popularity मापने का तरीका है जिसके जरिए टीवी चैनल की लोकप्रियता को मापा जाता हैं। जैसे टीवी चैनल कितने समय देखा जा रहा, कहां कहां से देखा जा रहा है, किन लोगों द्वारा देखा जा रहा है, कोन्सी age के लोगों द्वारा ज्यादा देखा जा रहा है यह सभी फैक्टर्स टीआरपी को calculate करने में सामिल होते है।

जितनी ज्यादा लोग चैनल को या किसी tv show को देख रहें हैं, जितनी ज्यादा उसकी लोकप्रियता है उतना ही ज्यादा उस पार्टिकुलर tv channel या tv show का trp होता है। जितना ज्यादा टीवी चैनल का टीआरपी होता है उतनी ही मंहगी advertise उस चैनल को मिलती है, उतनी ही ज्यादा उस चैनल की कमाई होती है। छोटी लाइन में कहा जाए तो tv चैनल का कमाई (revenue) trp पर निर्भर होता है। इसलिए हर एक चैनल अपनी trp में बढ़ाने में लगा रहता है। इसके लिए कुछ समाचार चैनल तो खबरों को चटपटी बनाकर सुनाते हैं ताकि लोग उनकी चैनल को ज्यादा देखे और उनका टीआरपी बढ़ जाए।

आप tv TRP को इस तरह से समझ सकते है जैसे किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए वोटों (vote) की आवश्यकता होती है। चुनाव में सबसे ज्यादा वोट जिस उम्मीदवार को मिलते हैं वह चुनाव जीत जाता है। मतलब उम्मीदवार के लिए चुनाव जीतना वोटों पर निर्भर करता है।

उसी तरह किसी भी चैनल को देश का नंबर वन चैनल के बनने के लिए trp की आवश्याकता होती है और जिस चैनल का trp सबसे ज्यादा होता है वह देश का नंबर 1 चैनल बनता है और advertise के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करता है। 

Trp ka full form (meaning of trp)

दोस्तों आपको trp क्या होता है तो पता चल गया होगा मैंने आपको उदाहरण देकर आसान भाषा में समझाया कि टीआरपी क्या है। अब हम जानते है कि trp ka full form क्या है।

TRP का full form है TELEVISION RATING POINT और आप इसे जरूर ध्यान में रखे। इसे कई बार competitive exams में भी पूछा गया है।

TRP की परिभाषा (defination of TRP)

Television rating point (TRP) को इस तरह से परिभाषित किया जा सकता है कि यह एक टूल है जो कि हमे बताता है कि देश में कोनसा tv चैनल या tv show सबसे ज्यादा देखा ज्याता है, कोनसा टीवी चैनल या टीवी show देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं

आप टीआरपी की मदद से किसी भी टीवी चैनल या टीवी शो की popularity को जांच सकते हैं। जितना ज्यादा TRP, उतनी ज्यादा लोकप्रियता और उतनी ही ज्यादा कमाई। 

tv चैनल का TRP कैसे मापा जाता हैं (How to calculate trp of tv channel in hindi)

दोस्तों हमारे देश भारत में tv चैनल की TRP को calculate करने के लिए एक सेपरेट डिपार्टमेंट है जिसका नाम है BARC और BARC का full form है Broadcast Audience Research Council । यह BARC department हर एक tv चैनल की और tv shows की trp मापने का काम करता है। BARC में चैनलों और advertisers के प्रतिनिधि होते हैं जो इन TRP को मापने का काम करते हैं।

BARC ने संपूर्ण भारत में कई सारे क्षेत्रों में लगभग 40000 barometers लगाएं है। हर टीवी चैनल के साथ एक ख़ास frequency का audio होता है जिसे की इंसान सुन नहीं पाता।लेकिन BARC के barometers इसे आसानी से सुन लेते है इस प्रक्रिया को audio watermarking कहा जाता है।

 यह बरोमीटर्स इस विशिष्ट frequency के आधार पर उस क्षेत्र में देखें जाने वाले चैनलों और tv shows का डेटा स्टोर करके BARC को send करते है और BARC इस डेटा को analyze करके tv चैनल्स और shows की TRP तय करता है।

इन barometers को देश के अलग अलग राज्य के लगभग 40,000 घरों में यह 40,000 बरोमीटर लगाएं होते है। एक घर में एक ही बारोमीटर tv और setup box से connected होता है और वह उस घर में देखे जाने वाले चैनल्स की डेटा को analyze करता है। मतलब लगभग इन 40,000 घरों में जो चैनल्स और जिस प्रकार के shows देखे जाते है उसी के आधार पर पूरे देश के चैनल्स की टीआरपी तय होती है।

इसलिए ये लोग जिस प्रकार के shows को ज्यादा देखते है, उसी प्रकार की shows सभी टीवी चैनल्स दिखाने का प्रयास करते है ताकि उनके चैनल्स ज्यादा देखे जाए और उनकी trp भी बढ़े। इसलिए आपने देखा होगा कि यदि कोई न्यूज़ लोगों द्वारा ज्यादा देखी जा रही है तो सभी चैनल्स उस एक ही न्यूज को बार बार दिखाते है। यह buissness module होता है चैनल की टीआरपी बढ़ाने का।

यह सभी barometers गुप्त होते है, उन्हे गुप्त तरीके से लगाया होता है ताकि वह उस क्षेत्र में देखे जाने वाले चैनल्स की डेटा को स्टोर कर सकें। इन barometers को people meter भी कहा जाता है। इन्हें इसलिए गुप्त रखा जाता है ताकि इनके साथ कोई चेड़कानी ना कर सकें और चैनल्स की एक accurate rating (TRP) निकली जा सकें।

TRP कम - ज्यादा होने से टीवी चैनल को क्या नुकसान और फायदा होता है

जैसे आपने उपर पढ़ा कि टीवी चैनल्स की TRP का सीधा कनेक्शन उन चैनल्स की earnings के साथ होता है।  मतलब जितना ज्यादा TRP उतनी ही ज्यादा earning। आपको यहां पर एक चीज को समझ ना जरूरी है कि television पर दो प्रकार के चैनल्स होते हैं -

  1. Free to air (FTA) channels
  2. Paid channels
देखिए FTA चैनल्स वो होते है जो कि free dish के साथ आते है मतलब उन्हे देखने के लिए हमें किसी भी प्रकार का भुगतान देने की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए इन FTA चैनल्स की main earning होती है सिर्फ advertisements से और आपको तो पता है की जिस चैनल की टीआरपी ज्यादा है उसे ads भी महंगी मिलती है।इसलिए ये सभी FTA चैनल्स ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए अपनी TRP को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते है। यदि इनकी TRP कम हो गई तो इनकी कमाई भी कम होती है।

Paid channels वो होते है जिन्हे देखने के लिए हमे हर महीने भुगतान देना पड़ता है। यह सभी चैनल्स DTH dish जैसे कि TATA sky, dish tv, videocon d2h आदी पर होते हैं जिन्हें देखने के लिए हमे हर महीने रिचार्ज करना पड़ता है।यह paid channels दो तरीके से कमाई करते हैं एक तो हर महीने उपभोक्ता से भुक्तान लेते है और दूसरी उन्हे advertisements से भी कमाई होती है।

 लेकिन इनका earning का main source advertisement ही होता है। यदि इन paid चैनलों की TRP कम हो गई तो इनके भी earning में भारी फरक पड़ता है।लेकिन इन्हें उपभोक्ता से भुगतान मिलने के कारण FTA free चैनल्स जितना नुकसान नहीं होता है।

इसलिए हर एक टीवी चैनल चाहे वह paid हो या free उनका एक ही buissness model होता है कि किसी तरह Television Rating Point (TRP) को बढ़ाना।

Tv चैनल का TRP कैसे check करें

दोस्तों यदि आपको किसी भी indian tv channel की TRP मतलब उसकी लोकप्रियता कितनी है, उसपर हर week में कितने impressions आते हैं यह जानकारी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇

 यह एक Broadcast Audience Research Council (BARC) की ऑफिशियल वेबसाइट है। यहां पर आप किसी भी चैनल की trp को और हर week में उसपर आनेवाले impressions को देख सकते है।

यहां पर आपको कई सारी categories मिलेंगी जिन्हे geners कहा जाता है जैसे कि news, movies, entertainment, sports, kids, आदी। आप इनमें से एक कैटेगरी को चुन कर देख सकते है इस category में कोंसे चैनल की टीआरपी सबसे ज्यादा है। Category wise channels की trp अलग अलग हो सकती है। आप यहां पर region wise channels की trp भी चैक कर सकते है।

आपको इससे पता चलेगा कि किसी एक पार्टिकुलर लोकेशन पर कोनसा चैनल सबसे ज्यादा देखा जाता है।

चलिए में आपको हर एक category के top 10 tv channels की list बताता हूं

Note: यह जानकारी oct 2020 की है। इस जानकारी में समय नुसार बदलाव आता रहता है। किसी महीने में किसी टीवी चैनल की टीआरपी कम हो जाती है तो किसी चैनल की बढ़ जाती। TRP में हमेशा उतार चढ़ाव होता रहता है। इसलिए इस चीज का जरूर ध्यान रखें।

Source: यह category wise top 10 tv channel list BARC के ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

Top 10 indian tv channels list across all genres

यह सभी categories के top 10 चैनल्स है जो कि इंडिया में सबसे ज्यादा देखे जाते है। इनमें star sports 1 hindi की rating 1300769 है और यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले  देश का नंबर वन चैनल है। दो नंबर पर star utsav है और तीन नंबर पर star plus है।

आपको एक चीज समझ आई होगी की इस टॉप 10 चैनल्स की लिस्ट में सिर्फ star sports 1 hindi ही एक मात्र चैनल है जो कि एक paid channel है और बाकी सारे चैनल्स free to air (FTA) channels है। यह नंबर दो से दस तक के चैनल्स इसलिए टॉप 10 लिस्ट में है ताकि यह फ़्री चैनल्स है और इन्हें सभी लोग देखते है। 

Rank channel name weekly impressions
1. Star sports 1 hindi 1300769
2. Star utsav 1290294
3.Star plus 954864
4. Sun tv 911231
5. Star maa 811864
6. Zee anmol 681690
7. Sony pal 661181
8.Sony sab 642926
9. Dangal 614913
10. Star vijay 604518

TOP 5 hindi news channels list

यह एक Top 5 hindi news channels की लिस्ट है। इसमें Republic bharat एक नंबर पर हैं और इसकी रैंकिंग है 206861। दो नंबर पर है Aaj Tak उसके बाद TV9 Bharatvarsh और लास्ट पाचंवे नंबर पर है News18 India।

आपको तो पता ही होगा कि news channels की trp अक्सर ही ज्यादा होती है क्योंकि इन चैनलों की संख्या बेहद ही ज्यादा है।

Rank channel name weekly impressions
1. Republic Bharat 206861
2. Aaj Tak17944
3.TV9 Bharatvarsh 154071
4. India Tv 139844
5. News18 India 100694

TOP 5 hindi movies channels list

यह एक TOP 5 hindi movies channels की लिस्ट है और इस लिस्ट में एक नंबर पर है Dhinchak और इसकी रेटिंग है 418661। इस लिस्ट के ज्यादा तर चैनल्स FTA channels है। Star gold चैनल पांचवे नंबर पर है।

Rank channel name weekly impressions
1. Dhinchak 418661
2. ZEE Anmol Cinema376499
3.Sony Max 370838
4. ZEE Cinema 343860
5. Star Gold 335833

TOP 5 kids channels list

Rank channel name weekly impressions
1. Nick 141671
2. Sonic Niclodeon100062
3.Hungama 98885
4. Pogo Tv 97564
5. Disney Channel 92047

TOP 5 Infotainment channes list

Rank channel name weekly impressions
1. Discover Channel 50240
2. Nationl Geographic31240
3.History Tv 18 25092
4. Animal Planet 23732
5. Net Geo Wild 21202

TOP 5 music channel list 

Rank channel name weekly impressions
1. B4U Music 117073
2. Masti105985
3.9XM 98266
4. MTv Beats 86574
5. ZEE ETC Bollywood 39919

TOP 4 Youth channel list

Rank channel name weekly impressions
1. Zing 102101
2. MTV42899
3.E24 6430
4. MTV HD+ 1793

TOP 5 Sports channels list

Rank channel name weekly impressions
1. Star Sports 1 Hindi 1300769
2. Star Sports 1 Telugu202313
3.Star Sports 1 Tamil 181283
4. Star Sports 1 180804
5. Star Sports 1 HD Hindi 122224

TOP 5 Lifestyle channels list


Rank channel name weekly impressions
1. TLC 10063
2. Food Food1741
3.Fox life 1036
4. Fox life HD 976
5. Travel Xp Sd 922
 

TOP 5 English news channel list


Rank channel name weekly impressions
1. Republic Tv 5056
2. Times Now1872
3.India Today Television1812
4. CNN News181227
5. DD India 877

TOP 5 English movies channels list


Rank channel name weekly impressions
1. Movies Now 13651
2. Star Movies12828
3.Sony pix11669
4. HBO11471
5. MNX 4593

दोस्तों आपको इन सभी categories में एक बात समझ आई होगी की इनमें सबसे टॉप पे जो चैनल्स है वो FTA चैनल्स है जो कि free dish में होते है। इन्हें इसलिए सबसे ज्यादा देखा जाता है क्योंकि इन्हें देखने के लिए हर महीने भुगतान देना नहीं पड़ता है और यह free dish में उपलब्ध होने के कारण रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती।

दोस्तों आपको तो पता होगा की serials देखना महिलावों को कितना पसंद होता है। आजकल सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि सभी बच्चे, बुजुर्ग भी serials को देखना पसंद कर रहे। आपने Nagin serial का सीजन 5 तो देख ही रहे होंगे, ये लोग कितना थ्रिलर सस्पेंस डालते है इन सीरियल में यदि आप एक किसी सीरियल को देखना चालु कर देते है तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि कब आप उस सीरियल के चाहते हो गए। 

क्योंकि इन सीरियल्स का हर एक पार्ट ऐसा बना होता है कि आपको उसका अगला पार्ट देखने की इच्छा हो जाएं। क्योंकि पार्ट के अंत में ही कुछ ऐसा सस्पेंस रखा जाता हैं कि उस सीरियल को देखने वाला उसका अगला पार्ट जरूर ही देखें और इन सीरियल्स की वजह से tv चैनल्स को भी काफी सारा फायदा होता हैं, उनकी trp बढ़ती है और कमाई भी लाजवाब होती हैं।

अभी 2020 में सबसे ज्यादा star plus चैनल्स को देखा जा रहा है। इनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा, महाभारत यह कुछ सीरियल्स है जो कि टॉप पे हैं। Sony sub चैनल की तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को आप जानते ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि यह एक इंडिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फैमिली सीरियल है और इसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग देखना पसंद करते हैं।

TRP बढ़ने के फायदे:

  • चैनल को popularity मिलती है
  • किसी भी चैनल को trp के जरिए विज्ञापन लाने में मदद मिलती है
  • Ads की वैल्यू टीआरपी पे depend होती है, इसलिए टीआरपी बढ़ने के कारण महंगी ads मिलती है
  • TRP के कारण चैनल के लिए अच्छे shows भी मिलते है
  • चैनल की ज्यादा कमाई होती है

TRP घटने के नुकसान:

  • TRP घटने का सबसे बड़ा नुकसान है कि चैनल की कमाई भी घटती हैं
  • ज्यादा महंगी विज्ञापन चैनल के लिए नहीं मिलती
  • चैनल की लोकप्रियता पर आंच आ सकती हैं

Conclusion - trp kya hai full form of trp

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने trp kya hai के बारे में जानकारी प्राप्त की और हमने trp ka full form भी क्या है समझ लिया है।

दोस्तों टीवी देखना किसीको पसंद नहीं है? सभी लोग टीवी देखते है बस सबकी पसंद अलग अलग होती है किसी को movies देखना पसंद होता है तो किसी को news, serials और इन सभी में कभी न कभी trp का जिक्र तो होता ही है। इसलिए आज का यह लेख आपको trp के बारे में जानकारी देने के लिए लिखा गया है।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!!!

लेबल:

रविवार, 4 अक्तूबर 2020

(3+ Tips) Facebook par blocked link ko unblock kaise kare (How to unblock url link on Facebook)

 क्या आपके भी ब्लॉग का url फेसबुक पर block हुआ है? और आप उस url link को facebook से unblock करना चाहते है तो इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक जरूर पढ़े। आज हम यही जानेंगे की facebook पर blocked link को unblock कैसे करें how to unblock link on facebook in hindi। आपको हम यहां पर पूरा solution बताएंगे जिससे आप facebook url blocking issue को आसानी से fix कर सकते हैं।

Facebook par blocked link ko unblock kaise kare
Unblock your url from facebook

Facebook ने मेरी website/blog का url block क्यूं किया

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि सुरु में नए bloggers के लिए ब्लॉग पर initial traffic लाना एक बेहद ही मुश्किल काम होता है। इसके लिए वे facebook पर अपनी blog/website का link देकर traffic gain करते है। सिर्फ नए ब्लॉगर्स ही नहीं बल्कि सभी ब्लॉगर्स अपनी ब्लॉग का लगभग 40-50% traffic facebook से ही लाते है।

Facebook एक ब्लॉग पर initial traffic पाने का सबसे बेहतरीन platform है। ऐसे में नए bloggers को facebook community standards के बारे में पता नहीं होता वे दिन में कई बार अपनी url link को अपने timeline में, अपने दोस्तों के timeline में share कर देते है। बेहद सारे facebook url sharing grroups को join करके अपनी लिंक को डालना चालु कर देते है।

 ऐसे में कुछ दिन के बाद fecebook की तरफ से उन्हे अपनी facebook account पर एक मेसेज मिलता है उसमे लिखा होता है your url www.example.com goes against our community standards. You can't share it now.

Facebook ने आपकी ब्लॉग की url को block करने के बाद आप अपनी link को fecebook पर शेयर नहीं कर पाते। यही कारण होता ज्यादा तर लोगों के facebook url blocked issue का।

Facebook par blocked link ko unblock kaise kare

यदि आपकी ब्लॉग url link को फेसबुक ने block कर दिया है तो आप उसका solution तो ढूंढ ही रहे होंगे, यदि आप उसी की खोज में यहां तक आए है तो आपको यहां पर अपनी समस्या का हल जरूर मिलेगा। में आपको तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपनी facebook पर blocked url link को unblock कर सकते हैं।

यह भी पढे:

Free blog kaise banaye?

Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

Facebook ने हाल ही में अपनी algorithm में कुछ बदलाव किए है जिसकी वजह कई लोगों के साथ आजकल यह facebook url block issue आ रहा है। मेरी भी साथ कुछ दिनों पहले यह issue आया था लेकिन मैंने उसे अब succesfully fix किया है। आप भी इसे आसानी से fix कर सकते है।

How to unblock link on facebook

यह issue आने का मुख्य कारण यह है  की आप बार बार अपनी ब्लॉग कि link को फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हो और facebook इसे spam समझकर आपकी blog/website की link को block कर रहा है।

Facebook पर url block होने के बाद जब भी आप अपनी link को facebook पर शेयर करते है तो facebook आपको facebook community standards violation का error दिखाता है। जिसकी वजह से आपकी link शेयर नहीं हो पाती है और आपकी पुरानी शेयर की हुई links भी लोगों तक नहीं पोहचती। 

इस facebook url block को fix करने के लिए में आपको तीन तरीके बताऊंगा जिससे आपको facebook par link ko unblock kaise kare के बारे में मदद मिलेगी।

  1. सबसे पहले आप facebook से contact करें। how to contact facebook directly इसके लिए आप फेसबुक के official group पर भी अपनी query को पोस्ट कर सकते है। यहां पर आपको facebook team की तरफ से solution मिलेगा। यहां पर आपको 24 घंटो के अंदर reply मिलेगा। कभी कभी reply आने में थोड़ा समय भी लग सकता है।
  2. यदि आपका problem नहीं solve हुआ और आप फेसबुक की ads को इस्तेमाल करते है तो आप facebook advertise system से contact करके उन्हें बता सकते है कि हमारी link clicking वाली ads run नहीं हो रही है, इससे हमें बिज़नेस में नुकसान हो रहा है। तो आपको यहां से भी जल्द से जल्द solution मिल सकता है।
  3. यदि यह तरीका भी आपके लिए काम नहीं कर गया तो आप अंत में एक टूल का इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम है facebook debug tool आप यहां लिंक प्र क्लिक करके url को paste कर सकते है।

हमारा website/blog फेसबुक पर block है कि नहीं कैसे check करें

हां यदि आपको फेसबुक पर अपनी ब्लॉग कि link को share करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप एक tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपको पता चलेगा की आपकी website/blog फेसबुक पर block है कि नहीं। उस टूल का नाम है facebook debug tool। यह आपको आपकी link को debugging करने में मदद करेगा। जिससे आपको पता चलेगा की आपकी url फेसबुक पर block है कि नहीं।

यह भी पढ़े:

Programming क्या है?

Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?

Facebook पर url block है कि नहीं चैक करने के लिए आपको debugging tool पे जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक paste करना है। अब debug पर क्लिक करें। यह debug tool आपको बताएग की आपकी link फेसबुक पर ब्लॉक है या नहीं। इस टूल की मदद से आप किसी भी लिंक को चैक कर सकते है।

Facebook पे अपनी site को block होने से कैसे बचाएं

इस problem को solve करने के लिए में आपको कुछ tips बताता हूं आप उन्हे follow करके अपनी ब्लॉग कि link को block होने से बचा सकते हैं।

  • यदि आप अपनी blog/website की link को फेसबुक पे share करके traffic पाना चाहते है तो आपको कुछ चीजे जरूर ध्यान में रखनी होगी।
  • आप daily फेसबुक के हर एक पोस्ट में भर भर के लिंक ना दे इससे facebook इसे spamming समझकर आपकी लिंक को block कर सकता है।
  • आप ज्यादा facebook url sharing group को भी ज्वाइन करके उनमें अपनी link ज्यादा ना दे इससे ग्रुप का एडमिन आपकी पोस्ट को रिपोर्ट कर सकता है और इससे भी आपकी url block होने के chances बढ़ जाते है।
  • यदि आपको facebook पर link share करना है तो आप खुदका facebook page भी बना सकते है। जहां पर आप आपनी लिंक को शेयर करके अपनी ब्लॉग पर traffic भेज सकते हैं। Traffic पाने का यह सबसे पॉपुलर तरीका है।
  • आपको facebook से ट्रैफिक भी चाहिए और अपने url को block होने से भी बचना है तो आप link को लिमिट में ही share करें।आप एक दिन में 3-4 लिंक को ही शेयर करे इससे url भी block होने से बचेगा और आपको ट्रैफिक भी मिलेगा।

Facebook पर block url को share कैसे करें

आपकी url फेसबुक पर ब्लॉक है और यदि आप facebook पर blocked url को unblock किए बिना share करना चाहते है तो आपको कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा। पहले तो आप ऐसा ना ही करें क्योंकि इससे आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। इससे अच्छा आप पहले facebook पर blocked link को unblock करे और फिर उसे facebook पर शेयर करें।

Blocked url को फेसबुक पर शेयर करने के लिए आप domain redirection कर सकते हो। मतलब आपको एक ऐसा ब्लॉग बनाना होगा कि जो आपकी blocked url पर redirect होता हो।

 इसके लिए आप blogger.com में जाकर फ़्री वाला blogspot blog बना सकते हो फिर इसे आप अपनी blocked url पर redirect करें। आप इस फ़्री वाले ब्लॉग कि link को facebook पर शेयर करके अपनी blocked url पर traffic पा सकते हैं।

Conclusion- Facebook par blocked url link ko unblock kaise kare

दोस्तों आपको facebook par link ko unblock kaise kare समझ में आया होगा। अब आपनी ब्लॉग की url को आसानी से unblock करके facebook से ढेर सारा traffic पा सकते है।

आपने Facebook पर block url को share कैसे करें भी जान लिया। लेकिन url link को facebook पर शेयर करते समय facebook policy को जरूर ध्यान रखें। आप अपनी लिंक को फेसबुक पे ज्यादा मात्रा में ना share करें नहीं तो spam समझकर आपकी लिंक फिर से ban की जा सकती है। इसलिए इन बातों को गौर करें।

दोस्तो आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उनकी भी facebook url blocking problem solve हो जाएं। दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद !!!

लेबल:

रविवार, 27 सितंबर 2020

Keyword research कैसे करें और यह seo के लिए क्यों महत्वपूर्ण है

 Keyword research एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल करके हम उन words और phrases को ढूंढते है जो की लोगों द्वारा सबसे ज्यादा गूगल में सर्च किए जाते है, जिन keywords पर सबसे ज्यादा लोगों को जानकारी चाहिए। ऐसे keywords को ढूंढना उनका रिसर्च करना ही keyword research कहलाता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की keyword research kya hai और यह seo के लिए क्यूं जरूरी है। तो चलिए देखते है कि keyword researching क्या है?

Keyword research kaise karen
Keyword research kaise karen

सबसे पहले हमे keyword क्या है जानना होगा तभी हम समझ सकते है कि keyword research कैसे करें?

Keyword kya hai (what is keyword in hindi) 

Keyword उस word या phrase को कहा जाता है जिसे की लोगों द्वारा गूगल जैसे search engine पे ज्यादा सर्च किया जाता है। Keyword कोई भी हो सकता है जैसे आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप क्या करते हो google या youtube पर जाकर उस जानकारी से related कुछ शब्द लिखते है और सर्च करते हो और google आपको उन शब्दों के आधार पर जानकारी दिखाता हैं। असल में आपने उस जानकारी को गूगल में खोजने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया था उन्हे ही keywords कहते है।

Keywords साधारण दो प्रकार के होते है:

  1. Short tail keywords
  2. Long tail keywords

जैसे उदाहरण की तौर में मान लीजिए की आपको ब्लॉग में seo कैसे किया जाता है के बारे में जानना है तो आप क्या करोगे गूगल में सर्च करोगे की blog ke liye seo kaise kare और गूगल आपको उससे related results दिखायेगा। इस जानकारी को सर्च करने के लिए आपने जो phrase यहां पर टाइप किया है blog ke liye seo kaise kare यही आपका keyword है। मुझे आशा है कि अब आपको क्लियर हो गया होगा की keyword kya hota hai?

Keyword research kya hai? (What is keyword research in hindi)

दोस्तों keyword research एक ऐसी प्रोसेस है जिसका इस्तेमाल करके हम उन keywords को ढूंढते है जो कि लोगों द्वारा google, yahoo, bing जैसे search engines पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाते है। यह एक seo की सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जो कि हमे अपनी पोस्ट को गूगल के top pages में rank करने में मदद करता है और इन keywords की मदद से हमारी साइट पर भर भर के visitors आने लगते है।

यह भी पढ़े:

Blogger में पोस्ट कैसे लिखे?

Blogger dashboard की पूरी जानकारी

Blogger में favicon कैसे लगाएं?

आप इसको ऐसे समझो की यह एक आपके ब्लॉग को रैंक करने की key है जिसे इस्तमाल करके आप अच्छा खासा ट्रैफिक आपनी ब्लॉग पर drive कर सकते है।

Keyword research का मकसद यह होता है कि high search volume, high cpc और low compitition keywords को ढूंढकर आपनी आर्टिकल में इस्तेमाल करना। लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि तीनों का मेल होना चाहिए। ऐसा ना हो कि search volume कम है और keyword की compitition ज्यादा। CPC में कम ज्यादा हो तो चलेगा लेकिन हमेशा low compition वाले keywords ही target करे। क्योंकि कम लोग इन keywords पर काम कर रहे होते है और इसलिए इन keywords पे आसानी से रैंक किया जा सकता हैं।

Blog ke liye Keyword research kyun jaroori hai?

 यह स्टेप ब्लॉग की search engine optimization के लिए सबसे important है।यदि आप keyword research अच्छी तरह से करते है तो आपको सफलता जल्दी मिल सकती है और इससे आपको ज्यादा बेनिफिट भी होगा।

 आप उन्हीं keywords को टारगेट करो जिनका KD कम हो और search volume ज्यादा हो। क्योंकि ऐसे keywords पे रैंक करना आसान होता हैं और search volume ज्यादा होने की कारण आपको अच्छा ट्रैफिक भी मिलेगा और उससे revenue भी ज्यादा जेनरेट होगा।

कई बार लोग Keyword research किए बिना ही आर्टिकल लिखते है, वे खुदसे ही कुछ भी keywords डालते है। ऐसा करना अंधेरे में तीर चलाने के बराबर है, इससे कुछ भी फायदा नहीं होगा। इसलिए उनका आर्टिकल रैंक नहीं करता है और वह निराश होते है कि हमारा आर्टिकल क्यों रैंक नहीं हो रहा? हमने तो बेहद ही अच्छा आर्टिकल लिखा है।

 इस चीज को यहां पर समझना जरूरी है कि सिर्फ अच्छा आर्टिकल लिखना ही काफी नहीं है बल्कि उस आर्टिकल को रैंक करने के लिए अच्छे keywords की भी जरूरत होती हैं। इसलिए पहले keyword research करे, आपनी आर्टिकल के लिए सही seo keywords का चुनाव करें और फिर उन keywords की मदद से अच्छा सा seo friendly article लिखे।

आपको यह चीज तो समझ आई कि आर्टिकल को लिखने से पहले Keyword research करना जरूरी होता है। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि keyword research कैसे करें। चलिए में अब आपको समझा ता हूं की सही तरह से keyword research कैसे करते हैं।

Keyword research kaise kare?

Keyword research करने के लिए आप खुद google में रिसर्च करके keywords को ढूंढ सकते है लेकिन यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है। इसके लिए आपको जरूरत पढ़ती है keyword research tool की और यह एक इस तरह का टूल होता है जो की आपको keyword research में मदद करता है। इन keyword research tools की मदद से आप किसी भी keyword की पूरी कुंडली जान सकते हैं।

जैसे keyword को हर महीने कितने लोग सर्च करते हैं, उस keyword की compitition level मतलब उस keyword पर रैंक करना आसान है या मुश्किल है, उस keyword का cpc कितना है, आदी चीजे आपको पता चलेगी और इससे आप idea मिल सकता है आपको किन keywords को अपनी आर्टिकल में टारगेट करना है।

यह भी पढ़े:

फ्री blog कैसे बनाएं?

Blog के लिए फ़्री templates कहां से डाउनलोड करें? Top 10 sites

जैसे मैंने उपर बताया है कि आप सुरु में सिर्फ उन्हीं keywords को टारगेट करों जिनका keyword difficulty 10 से कम हो जिससे आप आसानी से जल्दी अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते हो।

Free Keyword research tools:

  • Google keyword planner
  • Ubber suggest
  • Keyword.io

Paid Keyword research tools:

  • Ahref
  • Semrush
  • Ubber suggest

यदि आपको hindi keyword research tool चाहिए तो आप ubber suggest को इस्तेमाल कर सकते हो जो कि काफी हद तक फ़्री है। यह टूल में खुद hindi keywords को ढूंडने के लिए इस्तेमाल करता हूं, हिंदी ब्लॉग के लिए काफी अच्छा टूल है।

मै आपको यहां पर keyword planner tool का इस्तेमाल करके बताऊंगा की keyword research कैसे करें। क्योंकि यह एक फ़्री टूल है और सभी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहद सारे लोग ऐसे है की जो paid keyword tool को खरीद नहीं पाते इसलिए मैंने इस टूल को चुना है keyword research समझाने के लिए।

Step 1: Search on google keyword planner and go to official website

Keyword research kaise kare
Go to official website

सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में जाकर keyword planner को सर्च करके उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को visit करना है।

Step 2: click on go to keyword planner

Keyword research kaise kare
Select go to keyword planner

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको go to keyword planner पर क्लिक करें।

Step 3: login with email address

अपनी email address और password डालके log in करें।

Step 4: click on discover new keywords

Keyword research kaise kare
Click on discover new keywords

 अब आपके सामने keyword planner का dashboard खुलेगा उसमे आपको discover new keywords पर क्लिक करना है।

Step 5: type keyword and select results button

Keyword research kaise kare
Type your keyword

अब आपको जिस keyword का रिसर्च करना है उसे type करके get results पर क्लिक करना है।

Step 6: Select keywords and copy

Keyword research kaise kare
Copy keywords

अब आपको यह टूल आपकी keyword के related काफी सारे keywords दिखायेगा। आप उसमें से सही keywords का चुनाव करें और उन्हें सेलेक्ट करके कॉपी करें। 

Step 7: use keywords in your article

आपने जिन keywords को कॉपी किया उन्हे अपनी आर्टिकल में सही जगह पर इस्तेमाल करें। याद रहें की आप इन keywords को अपनी आर्टिकल के introduction में और अंत में जरूर उपयोग करें। आपकी आर्टिकल की headlines में भी इन keywords का इस्तेमाल होना चाहिए।

मुझे आशा है कि आपको keyword research करने का तरीका अच्छी तरह से समझ आया होगा अब हम जानते है कि keyword research के क्या फायदे है?

Keyword research के फायदे (keyword research benefits)

देखिए keyword रिसर्च के कई सारे फायदे है , इसके बिना google में आर्टिकल को रैंक करना बेहद ही मुश्किल काम है, में तो मानता हूं कि नामुमकिन ही है। हां यदि आपका quality content है और यूजर को valuable knowledge दे रहा है, आपने दूसरों से बेहद ही अच्छा लिखा है तो वो keywords के बिना ही रैंक हो सकता है। लेकिन यह आसान काम नहीं है।

  • यह एक seo का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जो कि आपको अच्छे keywords को find करने में मदद करता है
  • इससे आप ज्यादा cpc वाले keywords को टारगेट करके एक अच्छा revenue भी जेनरेट कर सकते हैं।
  • आर्टिकल रैंक करने पर आपकी ब्लॉग कि DA PA authority भी बढ़ जाएगी और आपकी साइट को एक targeted traffic gain हो जाएगी।
  • यदि आप अच्छी तरह से आर्टिकल को keyword research करके लिखते है तो आपकी आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी, इससे आपकी आर्टिकल शेयर होने की chances बढ़ जाते है।
  • इससे आपको अपनी ब्लॉग के लिए नए आर्टिकल्स को लिखने के लिए ideas भी मिलते है। आप keyword research करके एक अच्छा टाइटल अपनी आर्टिकल के लिए ढूंढ सकते हैं।
  • Keyword research करके आप ज्यादा से ज्यादा organic traffic gain कर सकते हो और आप इससे ads और affiliate products के लिंक देकर पैसे भी ज्यादा कमा सकते है।
  • यदि आप keyword research करके आर्टिकल लिखते है और वो रैंक हो जाता है तो इससे आप अपनी दूसरी आर्टिकल पे भी traffic भेज सकते हैं। इसके लिए आपको जो आर्टिकल रैंक हुआ है उसमे दूसरी आर्टिकल्स की भी लिंक देनी है। जिससे यदि कोई visitor आपकी आर्टिकल पर आएगा तो ओ लिंक पर क्लिक करके आपकी दूसरी आर्टिकल्स भी पढ सकता है और इससे आपको दूसरी आर्टिकल्स के लिए organic traffic मिलेगा।

Conclusion- keyword research kaise karen

दोस्तों आपको keyword research kaise kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमने keyword क्या है के बारे में भी आपको परिचित किया। अब आप keyword research का तरीका जान गए हो। 

आप भी अपनी हर एक पोस्ट को keyword research करके ही लिखे इससे आपको बेहद ही फायदा मिलेगा, इससे आपको आर्टिकल को रैंक करने में भी हेल्प मिलेगी। इसके लिए आप ahref, semrush जैसे paid tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि keywords की एकदम सही जानकारी देते है। यदि आप इन्हे खरीद नहीं सकते है तो भी कोई बात आप keyword planner का उपयोग करो।यह टूल भी आपको keyword research में काफी हद तक मदद करेगा।

दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपनी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा!!!

लेबल: