<data:blog.pageTitle/>

This Page

has moved to a new address:

http://hindimeter.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service
Hindi meter: सितंबर 2020

रविवार, 27 सितंबर 2020

Keyword research कैसे करें और यह seo के लिए क्यों महत्वपूर्ण है

 Keyword research एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल करके हम उन words और phrases को ढूंढते है जो की लोगों द्वारा सबसे ज्यादा गूगल में सर्च किए जाते है, जिन keywords पर सबसे ज्यादा लोगों को जानकारी चाहिए। ऐसे keywords को ढूंढना उनका रिसर्च करना ही keyword research कहलाता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की keyword research kya hai और यह seo के लिए क्यूं जरूरी है। तो चलिए देखते है कि keyword researching क्या है?

Keyword research kaise karen
Keyword research kaise karen

सबसे पहले हमे keyword क्या है जानना होगा तभी हम समझ सकते है कि keyword research कैसे करें?

Keyword kya hai (what is keyword in hindi) 

Keyword उस word या phrase को कहा जाता है जिसे की लोगों द्वारा गूगल जैसे search engine पे ज्यादा सर्च किया जाता है। Keyword कोई भी हो सकता है जैसे आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप क्या करते हो google या youtube पर जाकर उस जानकारी से related कुछ शब्द लिखते है और सर्च करते हो और google आपको उन शब्दों के आधार पर जानकारी दिखाता हैं। असल में आपने उस जानकारी को गूगल में खोजने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया था उन्हे ही keywords कहते है।

Keywords साधारण दो प्रकार के होते है:

  1. Short tail keywords
  2. Long tail keywords

जैसे उदाहरण की तौर में मान लीजिए की आपको ब्लॉग में seo कैसे किया जाता है के बारे में जानना है तो आप क्या करोगे गूगल में सर्च करोगे की blog ke liye seo kaise kare और गूगल आपको उससे related results दिखायेगा। इस जानकारी को सर्च करने के लिए आपने जो phrase यहां पर टाइप किया है blog ke liye seo kaise kare यही आपका keyword है। मुझे आशा है कि अब आपको क्लियर हो गया होगा की keyword kya hota hai?

Keyword research kya hai? (What is keyword research in hindi)

दोस्तों keyword research एक ऐसी प्रोसेस है जिसका इस्तेमाल करके हम उन keywords को ढूंढते है जो कि लोगों द्वारा google, yahoo, bing जैसे search engines पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाते है। यह एक seo की सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जो कि हमे अपनी पोस्ट को गूगल के top pages में rank करने में मदद करता है और इन keywords की मदद से हमारी साइट पर भर भर के visitors आने लगते है।

यह भी पढ़े:

Blogger में पोस्ट कैसे लिखे?

Blogger dashboard की पूरी जानकारी

Blogger में favicon कैसे लगाएं?

आप इसको ऐसे समझो की यह एक आपके ब्लॉग को रैंक करने की key है जिसे इस्तमाल करके आप अच्छा खासा ट्रैफिक आपनी ब्लॉग पर drive कर सकते है।

Keyword research का मकसद यह होता है कि high search volume, high cpc और low compitition keywords को ढूंढकर आपनी आर्टिकल में इस्तेमाल करना। लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि तीनों का मेल होना चाहिए। ऐसा ना हो कि search volume कम है और keyword की compitition ज्यादा। CPC में कम ज्यादा हो तो चलेगा लेकिन हमेशा low compition वाले keywords ही target करे। क्योंकि कम लोग इन keywords पर काम कर रहे होते है और इसलिए इन keywords पे आसानी से रैंक किया जा सकता हैं।

Blog ke liye Keyword research kyun jaroori hai?

 यह स्टेप ब्लॉग की search engine optimization के लिए सबसे important है।यदि आप keyword research अच्छी तरह से करते है तो आपको सफलता जल्दी मिल सकती है और इससे आपको ज्यादा बेनिफिट भी होगा।

 आप उन्हीं keywords को टारगेट करो जिनका KD कम हो और search volume ज्यादा हो। क्योंकि ऐसे keywords पे रैंक करना आसान होता हैं और search volume ज्यादा होने की कारण आपको अच्छा ट्रैफिक भी मिलेगा और उससे revenue भी ज्यादा जेनरेट होगा।

कई बार लोग Keyword research किए बिना ही आर्टिकल लिखते है, वे खुदसे ही कुछ भी keywords डालते है। ऐसा करना अंधेरे में तीर चलाने के बराबर है, इससे कुछ भी फायदा नहीं होगा। इसलिए उनका आर्टिकल रैंक नहीं करता है और वह निराश होते है कि हमारा आर्टिकल क्यों रैंक नहीं हो रहा? हमने तो बेहद ही अच्छा आर्टिकल लिखा है।

 इस चीज को यहां पर समझना जरूरी है कि सिर्फ अच्छा आर्टिकल लिखना ही काफी नहीं है बल्कि उस आर्टिकल को रैंक करने के लिए अच्छे keywords की भी जरूरत होती हैं। इसलिए पहले keyword research करे, आपनी आर्टिकल के लिए सही seo keywords का चुनाव करें और फिर उन keywords की मदद से अच्छा सा seo friendly article लिखे।

आपको यह चीज तो समझ आई कि आर्टिकल को लिखने से पहले Keyword research करना जरूरी होता है। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि keyword research कैसे करें। चलिए में अब आपको समझा ता हूं की सही तरह से keyword research कैसे करते हैं।

Keyword research kaise kare?

Keyword research करने के लिए आप खुद google में रिसर्च करके keywords को ढूंढ सकते है लेकिन यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है। इसके लिए आपको जरूरत पढ़ती है keyword research tool की और यह एक इस तरह का टूल होता है जो की आपको keyword research में मदद करता है। इन keyword research tools की मदद से आप किसी भी keyword की पूरी कुंडली जान सकते हैं।

जैसे keyword को हर महीने कितने लोग सर्च करते हैं, उस keyword की compitition level मतलब उस keyword पर रैंक करना आसान है या मुश्किल है, उस keyword का cpc कितना है, आदी चीजे आपको पता चलेगी और इससे आप idea मिल सकता है आपको किन keywords को अपनी आर्टिकल में टारगेट करना है।

यह भी पढ़े:

फ्री blog कैसे बनाएं?

Blog के लिए फ़्री templates कहां से डाउनलोड करें? Top 10 sites

जैसे मैंने उपर बताया है कि आप सुरु में सिर्फ उन्हीं keywords को टारगेट करों जिनका keyword difficulty 10 से कम हो जिससे आप आसानी से जल्दी अपनी पोस्ट को रैंक करा सकते हो।

Free Keyword research tools:

  • Google keyword planner
  • Ubber suggest
  • Keyword.io

Paid Keyword research tools:

  • Ahref
  • Semrush
  • Ubber suggest

यदि आपको hindi keyword research tool चाहिए तो आप ubber suggest को इस्तेमाल कर सकते हो जो कि काफी हद तक फ़्री है। यह टूल में खुद hindi keywords को ढूंडने के लिए इस्तेमाल करता हूं, हिंदी ब्लॉग के लिए काफी अच्छा टूल है।

मै आपको यहां पर keyword planner tool का इस्तेमाल करके बताऊंगा की keyword research कैसे करें। क्योंकि यह एक फ़्री टूल है और सभी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहद सारे लोग ऐसे है की जो paid keyword tool को खरीद नहीं पाते इसलिए मैंने इस टूल को चुना है keyword research समझाने के लिए।

Step 1: Search on google keyword planner and go to official website

Keyword research kaise kare
Go to official website

सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में जाकर keyword planner को सर्च करके उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को visit करना है।

Step 2: click on go to keyword planner

Keyword research kaise kare
Select go to keyword planner

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको go to keyword planner पर क्लिक करें।

Step 3: login with email address

अपनी email address और password डालके log in करें।

Step 4: click on discover new keywords

Keyword research kaise kare
Click on discover new keywords

 अब आपके सामने keyword planner का dashboard खुलेगा उसमे आपको discover new keywords पर क्लिक करना है।

Step 5: type keyword and select results button

Keyword research kaise kare
Type your keyword

अब आपको जिस keyword का रिसर्च करना है उसे type करके get results पर क्लिक करना है।

Step 6: Select keywords and copy

Keyword research kaise kare
Copy keywords

अब आपको यह टूल आपकी keyword के related काफी सारे keywords दिखायेगा। आप उसमें से सही keywords का चुनाव करें और उन्हें सेलेक्ट करके कॉपी करें। 

Step 7: use keywords in your article

आपने जिन keywords को कॉपी किया उन्हे अपनी आर्टिकल में सही जगह पर इस्तेमाल करें। याद रहें की आप इन keywords को अपनी आर्टिकल के introduction में और अंत में जरूर उपयोग करें। आपकी आर्टिकल की headlines में भी इन keywords का इस्तेमाल होना चाहिए।

मुझे आशा है कि आपको keyword research करने का तरीका अच्छी तरह से समझ आया होगा अब हम जानते है कि keyword research के क्या फायदे है?

Keyword research के फायदे (keyword research benefits)

देखिए keyword रिसर्च के कई सारे फायदे है , इसके बिना google में आर्टिकल को रैंक करना बेहद ही मुश्किल काम है, में तो मानता हूं कि नामुमकिन ही है। हां यदि आपका quality content है और यूजर को valuable knowledge दे रहा है, आपने दूसरों से बेहद ही अच्छा लिखा है तो वो keywords के बिना ही रैंक हो सकता है। लेकिन यह आसान काम नहीं है।

  • यह एक seo का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जो कि आपको अच्छे keywords को find करने में मदद करता है
  • इससे आप ज्यादा cpc वाले keywords को टारगेट करके एक अच्छा revenue भी जेनरेट कर सकते हैं।
  • आर्टिकल रैंक करने पर आपकी ब्लॉग कि DA PA authority भी बढ़ जाएगी और आपकी साइट को एक targeted traffic gain हो जाएगी।
  • यदि आप अच्छी तरह से आर्टिकल को keyword research करके लिखते है तो आपकी आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी, इससे आपकी आर्टिकल शेयर होने की chances बढ़ जाते है।
  • इससे आपको अपनी ब्लॉग के लिए नए आर्टिकल्स को लिखने के लिए ideas भी मिलते है। आप keyword research करके एक अच्छा टाइटल अपनी आर्टिकल के लिए ढूंढ सकते हैं।
  • Keyword research करके आप ज्यादा से ज्यादा organic traffic gain कर सकते हो और आप इससे ads और affiliate products के लिंक देकर पैसे भी ज्यादा कमा सकते है।
  • यदि आप keyword research करके आर्टिकल लिखते है और वो रैंक हो जाता है तो इससे आप अपनी दूसरी आर्टिकल पे भी traffic भेज सकते हैं। इसके लिए आपको जो आर्टिकल रैंक हुआ है उसमे दूसरी आर्टिकल्स की भी लिंक देनी है। जिससे यदि कोई visitor आपकी आर्टिकल पर आएगा तो ओ लिंक पर क्लिक करके आपकी दूसरी आर्टिकल्स भी पढ सकता है और इससे आपको दूसरी आर्टिकल्स के लिए organic traffic मिलेगा।

Conclusion- keyword research kaise karen

दोस्तों आपको keyword research kaise kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हमने keyword क्या है के बारे में भी आपको परिचित किया। अब आप keyword research का तरीका जान गए हो। 

आप भी अपनी हर एक पोस्ट को keyword research करके ही लिखे इससे आपको बेहद ही फायदा मिलेगा, इससे आपको आर्टिकल को रैंक करने में भी हेल्प मिलेगी। इसके लिए आप ahref, semrush जैसे paid tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि keywords की एकदम सही जानकारी देते है। यदि आप इन्हे खरीद नहीं सकते है तो भी कोई बात आप keyword planner का उपयोग करो।यह टूल भी आपको keyword research में काफी हद तक मदद करेगा।

दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपनी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा!!!

लेबल:

सोमवार, 21 सितंबर 2020

Favicon kya hai aur blogger me favicon kaise add kare

 नमस्कार दोस्तों! blogging tutorial के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की favicon क्या है और blogger में favicon कैसे add करें

Favicon kya hai
Favicon क्या है?

दोस्तों आपने अभी - अभी नया ब्लॉग ओपन किया है, आप blogging में नए हो तो आपको शायद ही पता होगा कि favicon kya hai क्योंकि नए ब्लॉगर्स को पता नहीं होता है कि favicon क्या होता है और इसे ब्लॉग में कैसे लगाएं। मैने भी जब blogging सुरु किया था तब मुझे भी सुरु में इसके बारे में नहीं पता था। 

यह भी पढ़े:

 यदि आप जानना चाहते है कि blogger me Favicon kaise add kare तो आप एकदम सही जगह पर है। आप इस पोस्ट को सुरु से अंत तक जरूर पढ़ें आप भी आपनी ब्लॉग में आसानी से favikon को लगाकर एक attractive लुक दे सकते है।

Favicon kya hai

जब भी हम कोई keyword गूगल में सर्च करते है गूगल हमे हजारों results दिखाता हैं, जिसमें websites और blogs शामिल होती है। इन्हीं websites की left side में आपको एक icon दिखाई देगा उसे ही favicon कहा जाता है।यह हर एक वेबसाइट या ब्लॉग का अलग - अलग होता है और यह आपकी ब्लॉग के नाम से या आपकी ब्लॉग के related किसी शब्द या image से बनाया जाता है। जैसे हमारी ब्लॉग का नाम Hindi meter है इसलिए हमने hm इन दो अक्षरों से favicon बनाया है ताकि इससे हमारे यूजर्स को यह ब्लॉग पहचानने में आसानी हो।

Favicon एक आपनी ब्लॉग की पहचान होता है। जिससे हमे आपनी ब्लॉग को पहचानने में आसानी हो जाती है और ब्लॉग को गूगल के search results में एक attractive लुक भी मिलता है। इसलिए favicon को ब्लॉग में लगाना उचित होता है।

Favicon ko blog me kyu lagaye

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि favicon को ब्लॉग में लगाने के क्या फायदे है, ब्लॉग में favicon लगाना क्यों जरूरी है। इसके कई सारे कारण हो सकते है -

  • आपकी ब्लॉग को एक attractive लुक मिलेगा
  • आपकी visitors को गूगल सर्च results में आपकी ब्लॉग को पहचानने में आसानी होती हैं
  • गूगल adsense का approval पाने के लिए भी ब्लॉग में favicon लगाना आवश्यक होता हैं, इससे आपको आसानी से adsense का approval मिलने में भी मदद मिलती हैं
  • यदि कोई visitor आपकी ब्लॉग को बुकमार्क करें तो उसे अपनी मोबाइल में बुकमार्क की हुई सभी ब्लॉग्स में आपकी ब्लॉग को favicon से आसानी से पहचाना जा सकता हैं
  • यह आपकी ब्लॉग की पहचान जतात है

Favicon kaise banaye

आपको favicon क्या है तो अच्छी तरह से समझ आया होगा अब हम देखते हैं favicon kaise banaye। हम आपको favicon बनाने का बेहद ही सरल दो तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से कुछ ही सेकंड में एक शानदार favicon अपनी ब्लॉग के लिए बना सकते हैं।

पहला तरीका: text se favicon kaise banaye

दूसरा तरीका: image se favicon kaise banaye

 text से favicon कैसे बनाएं

Step 1: Go to favicon.io website

सबसे पहले आपको favicon.io साइट पर visit करना है।

Step 2: Select txt to favicon option

Favicon kaise banaye
Select text to ico

अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे text to favicon और img to favicon। हम text से favicon बनें चाहते है इसलिए text to favicon ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Step 3:  Fill favicon related information

अब आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमे आपको जिस तरह का favicon चाहिए उस तरह की जानकारी भरणी है। इसमें आपको पहले चार ऑप्शन मिलेंगे

Favicon kaise banaye
Fill required information

Text : आपको जिस text का favicon बनाना है उसे यहां type करें

Background: यहां पर आपको जिस तरह का favicon background चाहिए उसे सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे rounded, circular, square, आदी

Font family : यहां से आप stylish font को सेलेक्ट कर सकते हैं

Font size: यहां से आपको फ़ॉन्ट की साइज को सेलेक्ट करना है। एक उचित साइज ही सेलेक्ट करे जो कि आपकी favicon background में अच्छी तरह से फिट हो जाए। में आपको 70 size को सेलेक्ट करने के लिए कहूंगा क्योंकि यह परफेक्ट साइज है।

Step 4: select font colour and background colour

अब यहां से आप फ़ॉन्ट और बैकग्राउंड का colour को पसंद करे। 

Step 5: watch preview and download favicon

अब आपको उपर की बाजू में favicon का preview दिखाई देगा। यदि आपकी favicon पसंद नहीं आता है तो आप उसमे changes करके उसे download कर सकते है। Preview के बाजू में ही आपको डाउनलोड का बटन मिलेगा।

Image से favicon कैसे बनाए

Step 1:  Go to favico.io site and select img to favicon

favico.io वेबसाइट पर जाने के बाद आपको img to favicon ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

Step 2: upload image

अब आपको आपनी मोबाइल या कंप्यूटर से image को अपलोड करना है जिससे की आप favicon बनाना चाहते हैं।

Favicon kaise banaye
Add image

Step 3: watch preview and download favicon

Favicon kaise banaye
Click on download

अब आपको नीचे left side में favicon का preview दिखेगा और download के बटन पर क्लिक करके favicon को download करें ।

Blogger me favicon kaise add kare

 जब भी आप ब्लॉगर में ब्लॉग बनाते है तब आपके ब्लॉग पर ब्लॉगर का default favicon लगा होता है जो कि unique भी नहीं होता और ना ही इससे आपका ब्लॉग attractive बनता है। इसलिए एक attractive favicon लगाना जरूरी होता और इससे हमे adsense approval भी जल्दी मिलने में मदद मिलती है। तो चलिए जानते है कि blogger में favicon कैसे लगाएं

Blogger me favicon kaise add karte hai

Step 1: सबसे पहले blogger पे जाकर अपनी email id से log in करें

Step 2: अब google dashboard के layout ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3: अब यहां पर आपको favicon का सेक्शन दिखेगा उसमे जाकर अब अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से favicon को सेलेक्ट करें

Step 4: अब upload बटन पर क्लिक करके favicon को अपलोड करें

Congratulations! आपने मोबाइल से ब्लॉगर में favicon लगाना सीख लिया। 

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

दोस्तों हमने आज Blogger me favicon kaise add kare सीख लिया और favicon kya hai भी समझ लिया। आशा करता हूं कि आपको favicon का महत्व समझ आया होगा और यह जानकारी भी पसंद आई होगी।

हमने इसी तरह के बेहद सारे blogging tutorials अपनी ब्लॉग में लिखे है आप उन्हे भी पढ सकते हैं। इससे आपको अपनी ब्लॉगिंग journy में बेहद सारी मदद मिल सकती है और गूगल adsense से approval पाने में भी मदद मिलेगी। दोस्तों इसी तरह के useful आर्टिकल्स रोजाना पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर विजिट करें और इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नहीं रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना खयाल रखना, धन्यवाद!!!

लेबल:

Blog ke liye Best free themes/templates kaha se download kare

 क्या आप जानना चाहता है कि blog ke liye best template kaha se download kare तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज इस पोस्ट में आपको Top 10 free blogger templates downloading websites के बारे में बताने वाला हूं जो कि blogger templates को डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट है। इसलिए इस पोस्ट को सुरु से अंत तक जरूर पढ़ें आपको भी blogger templates kaha se download kare के बारे में पता चल जाएगा। तो चलिए ज्यादा वक्त न गवाए देखते है कि best blogger themes kaha se download kare

Blog ke liye best templates kaha se download kare
Top 10 blogger templates downloading sites

आपको तो पता ही होगा कि ब्लॉग कि ट्रैफिक बढ़ाने में templates कितना अहम रोल निभाते है। इन templates की वजह से ही ब्लॉग को एक प्रभावशाली लुक मिलता है जिसकी वजह से visitors आपकी ब्लॉग पर आना पसंद करते है और ऐसे ब्लॉग को पढ़ना भी पसंद करते है। इसीलिए एक best seo friendly blogger template को अपनी ब्लॉग पर अपलोड करना जरूरी होता है और गूगल भी ऐसे ही ब्लॉग्स को रैंक करता है कि जो कि user friendly हो और यूजर के लिए अच्छा user-experience प्रदान करते हो।

यदि आपको पता नहीं है तो में आपको बता दूं कि ब्लॉग कि speed आजकल ब्लॉग कि रैंकिंग में बेहद ज्यादा मायने रखती है। गूगल उन्ही ब्लॉग्स को रैंकिंग में promote कर रहा है जिनकी स्पीड ज्यादा हो। जो ब्लॉग्स 3 seconds से पहले ओपन हो जाते है गूगल उन्हे बेस्ट मानता है और यह स्पीड आपके ब्लॉग की bounce rate भी कम करने में मदद करती है। इसलिए high speed blogger templates को ही इस्तेमाल करें ताकि आपको भी रैंकिंग में कोई दिक्कत न हो। अब आपको समझ आया होगा कि ब्लॉग में एक अच्छा seo friendly, fast loading theme लगाना कितना आवश्यक है। इसीलिए मैंने आपको नीचे बताया है कि blog ke liye best template kaha se download kare

Top 10 sites for downloading best free blogger templates in hindi

वैसे तो बहुत सारी sites गूगल पर मौजूद है जो कि अच्छे से अच्छे templates फ़्री में उपलब्ध कराती ही लेकिन उनमें से सबसे बेस्ट top 10 blogger templates sites मैंने आपके लिए ढूंडकर लाई है। यह सभी top 10 sites ब्लॉगर templates को डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। यहां पर आपको हर तरह का टेम्पलेट मिलेगा। आपकी ब्लॉग कि टॉपिक के अनुसार आप यहां से बेस्ट theme का चयन करें।

1:Gooyabitemplates

एक blogger के लिए यह एक सबसे फेमस वेबसाइट है जहां पर आपको हर तरह का ब्लॉगर टेम्पलेट मिल जाएगा। यहां टेम्पलेट को विभिन्न केटिगरियों में विभाजित किया हुआ है जिससे कि आपको आपकी topic और niche के अनुसार बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट ढूंढने में आसानी हो जाती है। इस वेबसाइट में आपको by style, by topic, by features, by columns and by sitebar ke तहत विविध टेम्पलेट मिल जाएंगे जो कि seo- friendly भी होंगे और attractive भी। में खुद भी सभी ब्लॉगर टेम्पलेट इसी site से डाउनलोड करना पसंद करता हूं।

2:Templateify

यह भी एक शानदार वेबसाइट है ब्लॉगर templates को डाउनलोड करने के लिए। यहां पर आपको कुछ सीमित ही टेम्पलेट मिलेंगे लेकिन सभी templates काफी कमाल के हैं।यहां पर उपलब्ध सभी टेम्पलेट एक बेहद ही सुंदर है जो कि बिलकुल प्रोफेशनल लगते हैं।इसलिए इस वेबसाइट से भी आप टेम्पलेट को जरूर इस्तेमाल करें आपको यह टेम्पलेट बेहद पसंद आएंगे।

3:Sora templates 

इस websites से भी आप आसानी से templates को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको वो सभी templates फ़्री में मिलेंगे जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते है। यहां पर आपको सभी कैटेगरी की blogger themes मिल जाएंगी जैसे की seo friendly, ads ready, stylish, magzine templates, proffessional looking templates और mobile friendly। इसलिए आपको यदि एक बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट चाहिए तो इस site को एकबार आप आवश्य visit करें। आपको यह सभी templates काफी पसंद आ जायेंगे।

यह भी पढ़े:

4:Delux template

यह website ख़ास कर उन ब्लॉगर्स के लिए है जो कि एक simple light weight theme को इस्तेमाल करना पसंद करते है। यहां पर उपलब्ध सभी themes काफी बेहतरीन है और fast loading है। इसलिए आप इसे जरूरी visit करें आपको यह सभी themes काफी पसंद आ जाएगी। आजकल गूगल भी ऐसी ही light weight and fast loading टेम्पलेट को ज्यादा रैंक कर रहा है। इसकी अलावा भी आपको बहुत सारी कैटेगरी की themes आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगी।

5:Spicy tricks 

यह वेबसाइट एक सर्वगुण संपन्न है। मतलब आपको यहां पर हर कैटेगरी का टेम्पलेट मिल जाएगा जैसे की seo friendly, ads ready, attractive, fast loading, light weight आदी। आपको यहां पर टेम्पलेट के बारे में पूरी जानकारी भी मिलेगी जैसे कि टेम्पलेट में कोनसा features है, टेम्पलेट का user interface कैसा है आदी। आपके लिए भी यह site काफी मददगार सभित हो सकती है। इसलिए इस साइट को एक बार जरूर visit करे और आपकी मनपसंद टेम्पलेट को यहां से डाउनलोड करें।

6:B templates

यहां पर उपलब्ध सभी टेम्पलेट mobile friendly है कि हर साइज के मोबाइल में responsive होते है। ये सभी टेम्पलेट कंप्यूटर के साथ साथ मोबाइल पर भी यूजर्स को एक अच्छा इंटरफेस प्रदान करते हैं। यहां से नहीं आप हर कैटेगरी की टेम्पलेट का चयन कर सकते हैं जैसे कि seo ready, ads ready, responsive, mobile friendly, attractive, top menu baar, आदी।

इस site को में खुद भी blogger template download करने के लिए इस्तेमाल कर चुका हूं। मुझे पर्सनली ये साइट blogger themes download के लिए बेहद पसंद आ गई।आप भी इसे इस्तेमाल करें आपको भी इसमें उपलब्ध सभी टेम्पलेट काफी पसंद आ जायेंगे।

7:My blogging themes

यहां पर भी आपको सभी टेम्पलेट mobile friendly मिलेंगे जिन्हे आप किसी भी मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और यहां पर उपलब्ध सभी टेम्पलेट काफी responsive भी है। इस site में आपको अलग अलग category के टेम्पलेट देखने को मिलेंगे जैसे की magzine templates,travel templates, gaming templates, apps templates, tech templates और भी कई ज्यादा जिन्हें आप आपनी ब्लॉग में जरूर use करना चाहेंगे।

8:Theme forest

यह भी एक blogger templates डाउनलोड करने के लिए बेस्ट साइट है जहा पर आपको तरह तरह के mobile friendly templates मिल जाएंगे। यहां पर आपको news, travel, personal blog, food, education, book store, आदी के लिए बेस्ट blogger themes मिलेंगी जिन्हे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए इस site को आप आवश्य visit करें।

9:Fresh design web

इस site की नाम की तरह यहां पर आपको काफी fresh और cool looking templates देखने को मिलेंगे और यह fully responsive भी है। यदि आप इन टेम्पलेट को आपनी ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे तो आपका ब्लॉग काफी हद तक बदल जाएगा, बेहद ही attractive दिखेगा और visitors को आकर्षित करने के लिए ऐसे टेम्पलेट को ब्लॉग में लगाना जरूरी भी होता हैं।

मुझे भी इस site के सारे टेम्पलेट काफी पसंद आते है और में उन्हे इस्तेमाल भी कर चुका हूं। इसलिए आप भी इस site को जरूर visit करें और आपको भी ये टेम्पलेट बहुत ही अच्छे लगेंगे।

10:Bthemez

यह site ख़ास कर नए ब्लॉगर्स ने जरूर visit करनी चाहिए क्योंकि यहां पर आपको सभी टेम्पलेट काफी light weight और responsive मिलेंगे जिन्हे उपयोग कर आप आसानी से गूगल में रैंक कर जायेंगे यदि आपके आर्टिकल्स भी unique है तो। यहां पर आपको tech, travel, food,restaurant, apps, movies, magzine, health, beauty, आदी कैटेगरी के लिए टेम्पलेट मिलेंगे। आप आपनी ब्लॉग की niche के अनुसार पसंदीदा टेम्पलेट चुन सकते हैं।

Blogger me template kaise upload kare

यदि आपको नहीं पता है की Blogger pe template kaise upload kare तो आप मेरी पिछली आर्टिकल पढ सकते हैं। वहां पर मैंने step by step बताया है कि आप blog me template ko kaise upload karte hai।आप वह पोस्ट आवश्य पढ़े में उस पोस्ट का लिंक नीचे दे देता हूं।

ब्लॉगर में template कैसे add करें

सबसे पहले आपको blogger.com में जाकर अपनी email id से log in करना है। उसके बाद आपको theme ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे जैसे कि restore, upload, edit html, आदी। इन्मेसे आपको upload पे क्लिक करना है। अब आपको अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से अपने डाउनलोड किया हुए theme की .xml file को सेलेक्ट करना है।अब आप अपलोड बटन पर क्लिक करें आपकी थीम आसानी से upload हो जाएगी। आप view theme पर क्लिक करके चैक कर सकते हैं कि आपकी थीम अपलोड हुई है या नहीं। लेकिन याद रहे की आपको blogger template को डाउनलोड करने के बाद उसे मोबाइल या कंप्यूटर में extract करना है क्योंकि टेम्पलेट की zip file होती है और हमे ब्लॉगर में उसकी सिर्फ .xml file ही अपलोड करनी है।

Note: ब्लॉगर में नई थीम को अपलोड करने से पहले आप पुरानी थीम का backup जरूर ले। यदि नई थीम अपलोड करने में कोई गलती भी हो जाए तो आप तुरंत पुरानी थीम को अपलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द:

दोस्तो आज हमने blog ke liye best template kaha se download kare सीख लिया। मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपको blog के लिए बेस्ट seo friendly template को डाउनलोड करने में जरूर मददगार साबित होंगी।

आप उपर दिए किसी भी site से टेम्पलेट को डाउनलोड कर सकते है सभी sites काफी बेस्ट है। लेकिन में आपको gooyabitemplates site को इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा क्योंकि यहां पर आपको हर तरह का, हर category का template फ़्री में मिल जाएगा और में खुद भी ज्यादा तर इसी site से टेम्पलेट को डाउनलोड करना पसंद करता हूं।

दोस्तों आपको blogger template kaha se download kare तो समझ में आया ही होगा। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में जरूर शेयर करे। दोस्तों आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!!!

लेबल:

Blogger blog me template kaise change upload kare

 blog ki theme/template kaise change kare- कई सारे नएं ब्लॉगर की समस्या होती है कि हमारी ब्लॉग में visitors नहीं आ रहे है, हमारी ब्लॉग का bounce rate बेहद ही ज्यादा है। इसलिए वे निराश हो जाते है, कुछ नए ब्लॉगर visitors न आने के कारण तो ब्लॉगिंग ही छोड़ देते है, उनको लगता है कि ब्लॉगिंग हमारे बस की बात नहीं है। लेकिन यह उनकी गलती नहीं है। Visitors नहीं आने का और ब्लॉग का bounce rate बढ़ने का मुख्य कारण होता है कि सही template का इस्तेमाल न करना।

Blogger me template kaise upload kare
Blogger me template kaise upload kare


नए ब्लॉगर ज्यादा तर ब्लॉगर की तरफ से आने वाला default template का इस्तेमाल करते है जो कि ज्यादा seo friendly नहीं होता और उनका इंटरफेस भी बेहद सिम्पल सा होता है इसलिए यूजर्स को पसंद नहीं आता। सुरु में उन्हें मालूम नहीं होता की blog me custom template kaise upload kare? जब भी कोई visitor आपकी ब्लॉग पर आता है तो आपकी ब्लॉग का इंटरफेस attractive न होने के कारण ओ ब्लॉग को पढ़ना पसंद नहीं करता और वह ब्लॉग को न पढ़कर ही दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है इसी के कारण आपके ब्लॉग का bounce rate बढ़ जाता है।

यदि आपकी ब्लॉग का लुक attractive है, user friendly interface है तो आपकी ब्लॉग पर visitors भी ज्यादा मात्रा में आएंगे और आपकी ब्लॉग को पढ़ना भी पसंद करेंगे।इसलिए ब्लॉग पर ऐसा कस्टम टेम्पलेट को upload करना आवश्यक होता है जो कि atrractive, user friendly हो और उसका speed भी ज्यादा हो। लेकिन बेहद सारे नए bloggers को पता नहीं होता कि blogger blog में टेम्पलेट कैसे लगाएं?

यदि आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप इस नीचे दिए पोस्ट को पढ सकते है 👇

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?

ब्लॉग क्या है? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं?

इसलिए आज हम सीखेंगे की blog में theme/template कैसे restore करें।

Blogger blog me theme/ template kaise change upload kare?

आपको ब्लॉग में कस्टम टेम्पलेट लगाने का महत्व तो समझ आया होगा कि ब्लॉग में custom template को upload करना कितना जरूरी है। यह बेहद ही आसान काम है आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें आप भी आसानीसे ब्लॉग में टेम्पलेट को लगा पाएंगे।

Steps to upload template in blog in hindi:

Step 1: सबसे पहले आपको जिस template/theme को ब्लॉग में अपलोड करना है है उसे गूगल से डाउनलोड करें।

गूगल में कई सारी websites है जहां से आप फ्री में premium blogger templates को download कर सकते है जैसे कि gooyabitemplates.com, templateify.com, आदी।

Step 2: अब डाउनलोड किए हुए टेम्पलेट को मोबाइल या कंप्यूटर में extract करें।

Step 3: अब blogger.com पर जाकर आपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करें।

Step 4: अब आपको blogger dashboard की theme ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Blogger me template kaise upload kare
Select theme

Step 5: अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपके customize बटन के नीचे एक बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।

Blogger me template kaise upload kare
Select button below customize

Step 6: इसमें में एक drop down menu खुलेगा जिसमे आपको restore, upload, edit html जैसे ऑप्शन दिखेंगे। इस्मेसे आपको restore ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Blogger me template kaise upload kare
Select restore

Step 7: अब आपको अपनी मोबाइल या कंप्यूटर से template की .xml extension वाली फाइल को सेलेक्ट करना है। 

Blogger me template kaise upload kare
Select xml file

step 8:  अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपको upload का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करे। आपकी ब्लॉग में टेम्पलेट upload हो जाएगा।

Blogger me template kaise upload kare
Select upload

Step 9: blogger dashboard की view blog ऑप्शन पर क्लिक करें और confirm करे कि ब्लॉग में थीम upload हुई है या नहीं।

Congratulations आपने सफलतापूर्वक ब्लॉगर में template को upload करना सीख लिया।अब आप आसनीसे किसी भी टेम्पलेट को ब्लॉग में लगा सकते है।

कोनसा blogger template बेस्ट है?

आपको ब्लॉग में template को लगाना तो आ गया लेकिन अब नएं ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी समस्या होती हैं कि blog के लिए कौनसा template इस्तेमाल करें, कोनसा blogger template बेस्ट है?

ब्लॉग में टेम्पलेट को upload करने से पहले एक best seo friendly blogger template का चयन करना बेहद ही जरूरी होता है। क्योंकि एक अच्छा seo friendly template आपकी ब्लॉग कि ranking में आपको बेहद ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि जिन blogs की speed तेज है आजकल गूगल उन्ही blogs को ज्यादा रैंक कर रहा है।

वैसे तो बेहद सारे blogger template अच्छे है लेकिन में आपको दो टेम्पलेट को इस्तेमाल करने के लिए  recommend करूंगा।जो की में पर्सनली use करता हूं और मैंने उन्ही की मदद से कई सारे नए blogs पर आसानी से adsense का approval लिया है। जिनका नाम है -

  1. Coloured minima mag style 3
  2. Magify blogger template

आप भी इन्हीं दो में से किसी एक theme को अपनी ब्लॉग पर upload करें जो कि दिखने में भी सुंदर है और इनकी स्पीड भी लाजवाब है।

यह भी पढ़े:

अंतिम शब्द:

दोस्तों आज हमने blog me theme/ template kaise change upload kare सीख लिया और कोनसा blogger template adsense का approval पाने के लिए बेस्ट है बताया।उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से blog में theme को upload करना सीख गए होंगे और आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ।

दोस्तो में रोजाना इसी तरह की blogging,computer,technology और programming से related रोचक जानकारी लता रहता हूं इसलिए इस ब्लॉग को दोबारा जरूर visit करे। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे। आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और नई रोचक जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!!!

लेबल:

बुधवार, 16 सितंबर 2020

Computer kya hai?( What is computer in hindi?)

नमस्कार दोस्तों। आज हम computer kya hai और कैसे काम करता है, basic knowledge of computer in hindi, history of computer in hindi,  
Computer का अविष्कार किसने किया?, Advantages of computer in hindi येसे सभी सवालों के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

आज की दुनियां में computer हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हम सुबह उठने से रात के सोने तक कहीं बार computer का इस्तेमाल करते रहते हैं।  मुझे पता है आपको computer के बारे में थोड़ी- बोहत जानकारी होगी। लेकिन आज में जो आपको computer के बारे में जानकारी दूंगा, ओ आपको शायद हि पता होगी। आज आप computer के बारे में सबकुछ जान जाएंगे। आज के आधुनिक युग में आपको  computer kya hai और कैसे काम करता है , computer कि basic knowledge होना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते है computer क्या होता है


Computer क्या है (what is computer in hindi):

Computer kya hota hai
Computer kya hai

Computer एक electronic यंत्र है जो user से डेटा (data) के रूप में input लेता है, उस input को स्टोर और process करके आपको आवश्यक परिणाम (output) दिखाता है।

Computer शब्द का निर्माण अंग्रेजी भाषा के  'compute' शब्द से हुआ है। Compute शब्द का अर्थ होता है गणना करना यानी calculations करना। सुरुवाती तौर पर computer का इस्तेमाल सिर्फ calculations के लिए किया जाता था। इसके वजह से इस इलेक्ट्रॉनिक यंत्र का नाम computer रखा गया है।

आज के आधुनिक युग में computer का use सिर्फ calculations के लिए ही सिमीत न रहकर जीवन के हर क्षेत्र में हो रहा है। आज कंप्यूटर का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, इंडस्ट्री से लेकर medical science, space, astrology, transportation, army force, engineering, invention (संशोधन), आदी क्षेत्रों में हो रहा है।

Computer का मुख्य उद्देश्य लोगों को ज्ञान प्रधान करना, उनकी समस्याएं हल करना , और उनको सरल, सहज और आरामदायी जीवन देना हैं।


Computer की परिभाषा (definition of computer in hindi):


  कंप्यूटर एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कच्चे डेटा को उपयोगकर्ता से इनपुट के रूप में लेता है और इस डेटा को निर्देशों के सेट (प्रोग्राम) के नियंत्रण में संसाधित करता है और परिणाम (आउटपुट) देता है. 


Full form of computer:

वैसे तो computer का कोई Full form नहीं है। लेकिन computer के कार्य को अच्छी तरह से समजने के लिए कुछ वैज्ञानिकों ने और संस्थाओं ने तैयार किए हुए full form प्रचलीत हैं। उसमें से सबसे ज्यादा use होने वाला full form नीचे दिया है।
  • C- Commonly
  • O- Operated
  • M- Machine
  • P- Particularly
  • U- Used for
  • T- Technical and
  • E- Educational
  • R- Research

COMPUTER- Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research


Computer का अविष्कार किसने किया?

पहिला कंप्यूटर सन 1833 से 1871में charles babage नामक ब्रिटिश गणितीय शास्त्रज्ञ ने बनाया था। उस कंप्यूटर का नाम था Analytical engine। इसी कंप्यूटर पर आज के सभी कंप्यूटर्स आधारित हैं।
Charles babage ने कंप्यूटर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनकी ही संकल्पना पे आज के सभी कंप्यूटर्स आधारित है। इसलिए चार्ल्स babge को कंप्यूटर का संशोधक माना जाता है।


 Software and hardware

सभी तरह के computer में Software और hardware यह दो मुख्य घटक माने जाते है। इन्हीं दो घटकों के द्वारा computer अपने कार्य करता है। तो चलिए अब हम विस्तारपूर्व जानते हैं कि Software क्या होता हैं और hardware क्या होता है


Hardware kya hai?

Computer के जो भी (physical parts) भौतिक अंग है, जिन्हें हम अपनी आंखो से देख सकते हैं, उन्हीं सभी अंगो को hardware कहा जाता है। जैसे मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, साउंड, सीपीयू, हार्ड ड्राइव, प्रिंटर, आदी computer के hardware कहलाते है।


Software kya hai?

Software एक उपयोगकर्ता के द्वारा दिया गया सूचनाओं का संच होता है। Software के द्वारा hardware को निर्देश मिलते हैं की उन्हे कोनसा कार्य करना है। Web browser, calculator,operating systeam, computer में मौजुद सभी apps और games आदि software के उदाहरण हैं।

Software and hardware के मेल से ही computer में हर एक कार्य सफल होता हैं। जैसे हम keybord (hardware) कोई बटन दबाते हैं, तो Software ही तै करता है कि उसे कोनसा अक्षर स्क्रीन पर दिखाना हैं।


Computer kaise kaam karta hai(working of computer in hindi):

कंप्यूटर के काम करने के बारे में जानने के लिए, आप  को डेटा(data), प्रसंस्करण(processing) और उत्पादन (Output) जैसे विभिन्न शर्तों को समझने की आवश्यकता है।

 सबसे पहले, तीन मूल शर्तों को समजते  है:

1. डेटा(input data):

डेटा बिना किसी अनुक्रम के बुनियादी तथ्यों पर उपयोगकर्ता से ली हुई प्राथमिक जानकारी है। इस डेटा को कच्चे डेटा के रूप में भी कहा जाता है। Computer इस प्राथमिक जानकारी को आगे इस्तेमाल करने के हेतु संग्ररहित करता है।


2.प्रसंस्करण (processing):

 प्रसंस्करण (processing) उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देशों का सेट है जो सार्थक जानकारी को आउटपुट करने के लिए पहले एकत्रित करता है। कंप्यूटर आवश्यक गणना, तुलना और निर्णय करके आवश्यक प्रसंस्करण  (processing)  करता है।


 3. उत्पादन (Output):

 Input data को process करके जो जानकारी हमें मिलती हैं। उस सार्थक जानकारी को उत्पादन (Output) कहा जाता है। उस output को computer हमे Output devices के द्वारा हमतक पहुंचाता है।मॉनिटर, प्रिंटर, साउंड आदि computer के output devices है।


Types of computers in hindi:

 Computer के भिन्न भिन्न प्रकार है। उसमें से कुछ प्रमुख दैनंदिन जीवन में इस्तेमाल होने वाले computers के प्रकारों के बारे में आज हम जानेंगे।


Desktop

What is computer in hindi
Desktop

Desktop विश्व में सबसे ज्यादा use होने वाला एक computer है। इसे desk पे रखने हेतु बनाया गया है, इसकी वजह से इसका नाम desktop हैं।

Desktop computers सभी तरह के ऑफिस, स्कूलों , इंडस्ट्रियों, और आईटी कंपनियों में ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं। Desktop computers मॉनिटर , कीबोर्ड, माउस, सीपीयू और साउंड आदी का एक संच होता है। यह एक जगह पर स्थित होता है, इसलिए इन्हे static computers भी कहा जाता हैं।


Laptop

What is Laptop in hindi
Laptop

Laptop desktop अगला वर्जन है। यह किताबो(notebook) की तरह open और close किया जा सकता है, इसलिए इनका दूसरा नाम notebook भी है।
Laptop में हमे मॉनिटर,कीबोर्ड, माउस, सीपीयू और साउंड आदी अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं। क्योंकि यह सभी एक ही लैपटॉप के अंदर उपलब्ध होते हैं।

Laptop आकार में desktop से छोटे होते हैं और इन्हें बैग में रखकर कहीं भी ले जाना आसान है। इनकी सबसे अच्छी बात यह है की ये chargable होते हैं। मतलब इन्हें एक बार चार्ज करके हम 5-6 घंटे बिना बीजली के इस्तेमाल कर सकते हैं।


Tablet

What is tablet in hindi
Tablet

Tablets एक laptop का ही प्रकार है। Tablet के लिए केबोर्ड और माउस की आवश्यकता नहीं होती। क्योंकि यह screen touch सुविधा के साथ आते हैं। Ipad एक tablet का उदाहरण है।


Computer के अंग(parts of computer):

आपने जाना की computer हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संयोग से काम करता है। मॉनिटर , कीबोर्ड, माउस, सीपीयू और साउंड आदी का हार्डवेयर में समावेश होता है। Computer के कार्य को अच्छी तरह से समझने के लिए पहले उसके अंगों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
तो चलिए पहले जानते है moniter क्या होता है?


Moniter: 

What is moniter in hindi
Moniter

Moniter को computer का visual display unit कहा जाता हैं। यह एक output device है। हम जो भी क्रिया,कार्य, कृति computer पे करते हैं उसका निष्कर्ष (output) हमे computer moniter स्क्रीन पर दिखाता है।

Moniter दिखने में टेलीविजन (TV) जैसे ही होते है। सुरूवाती तौर पर CRT (Cathode Ray Tube) based moniter उपलब्ध थे। इन CTR moniters में सुधार लाकर आज LCD, LED moniters मौजुद है।

Moniter एक computer hardware का सबसे मुख्य अंग(part) है। Moniter के बिना computer का मूल्य शुन्य हैं।


Full forms of CRT, LCD, LED:

क्या आप जानते हैं what are the full forms of CRT, LCD, LED। बहुत लोगों को इनका full forms पता नहीं होता। यह सवाल computer exams के हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। तो चलिए जानते हैं
  • CRT- Cathode Ray Tube
  • LCD- Liquid Crystal Display
  • LED- Light Emmiting Diode's


Keyboard:

What is keyboard in hindi
Keyboard kya hai

Keyboard एक computer hardware का input device हैं। इसकी मदत से computer को सूचना, निर्देश दिए जाते हैं। keyboard का इस्तेमाल typping करने के लिए किया जाता है ।

Keyboard पे बहुत सारे keys, buttons होते है जिनपर संख्याएं, अक्षरे, symbols प्रिंट होते हैं। कीबोर्ड का इस्तमाल हम text writting के लिए किया जाता है।
आज के तौर में भिन्न प्रकारों के keybords उपलब्ध है। जैसे wired keyboards, wireless keyboards, gaming keyboards, USB keyboards, Bluetooth keyboards आदी।


Mouse:

What is mouse in hindi
Mouse 

Computer mouse एक हैंडहेल्ड इनपुट device है। जो की स्क्रीन पर उपलब्ध cursor (arrow) को नियंत्रित करता है। माउस पर दो बटन होते हैं जिसका उपयोग कर हम फाइल्स- फोल्डरों को सलेक्ट करना, ऑडियो- वीडियो प्ले करना, वेब पेजेस को उपर नीचे करना आदी काम करते हैं।


CPU:

What is CPU in hindi
CPU kya hai

CPU का पूरा नाम Control Processing Unit है। CPU को central proccessor और main proccessor भी कहा जाता हैं। CPU यूजर्स से मिले input को output (निष्कर्ष) में रूपांतरित करता है।
सीपीयू को आप computer का दिमाग भी कह सकते है।
Computer को मिले सूचनाओं को नियंत्रित करके सही निष्कर्ष यूजर तक पहुंचाता हैं।

CPU में तीन महत्वपूर्ण यूनिट स्थित होते हैं-
  1. Memory
  2. Control unit
  3. ALU (Arithmetic logical unit)


Computer की विशेताएं (Characteristics of computer in hindi):


Speed(गती):

Computer की सबसे बड़ी खासियत है उसकी स्पीड । आप computer से सबसे कठिन calculations भी
बड़ी आसानी से कहीं क्षणों में ही कर सकते हो। जिसे calculate करने के लिए मनुष्य को घंटे लग सकते हैं।



Accuracy(शुद्धता):

Computer अपनी गती के साथ साथ accuracy के लिए भी जाने जाते हैं। Computer ने दिए गए निर्देश काफी शुद्ध (accurate) होते है। मनुष्य कोई कार्य करते समय गलती कर सकता हैं, लेकिन कंप्यूटर के द्वारा कोई भी कार्य हो और ओ कितना भी कठिन हो बड़ी सटीकता और शुद्धता के साथ किया जाता है।

जब कभी हमें कंप्यूटर द्वारा गलत जवाब मिलता है, उसका मतलब अपने कंप्यूटर को गलत प्राथमिक जानकारी (input) दी है। आपकी गलत input की वजह से ही आपको गलत ouuput मिल सकता हैं। वरना computer तो सदैव accurate होते हैं


High storage capacity(उच्च भंडारण क्षमता):

Computer के पास किसी भी जानकारी को स्टोर करने के लिए बहुत सारी जगह उपलब्ध होती हैं, जिसे हम computer memory के नाम से जानते हैं। जैसे किसी भी जानकारी को स्टोर करने के लिए मनुष्य के pass दिमाग (brain) होता है, उसी तरह computer memory को आप कंप्यूटर का दिमाग भी कह सकते हैं।

कंप्यूटर में हम दस्तावेज, ऑडियो गाने, वीडियो गाने, फोटोज, फिल्म, गेम्स, आदी computer memory में स्टोर करके रख सकते है।


Power of rememberence( स्मरण शक्ति):

Computer के किसी भी जानकारी को याद रखने की क्षमता को अंग्रेजी में Power of rememberence कहा जाता है। Computer के पास यह क्षमता मनुष्य से कई गुना ज्यादा मात्रा में होती है।

हम किसी भी जानकारी को कुछ घंटे, कुछ दिन या कुछ सालों के लिए ही याद रख सकते हैं। लेकिन computer की याद रखने की क्षमता अगणित है। एक बार जानकारी को स्टोर करने के बाद कंप्यूटर उसे तबतक याद रखता जबतक हम उसे delete ना करें।


Automation(स्वचालन):

Automation का अर्थ होता है स्वचालन। हम हमारे जीवन में बहुत सारी स्वयंचालित मशीनें इस्तेमाल करते है। जैसे वाशिंग मशीन, टेलीविजन, मिक्सर, आदी।

वैसे ही computer अपना कार्य स्वतः करता है। उसे सिर्फ निर्देश देने की जरूरत होती हैं। computer को जैसे ही किसी कार्य को करने के लिए निर्देश मिलते हैं, computer उसके संबंधित प्रोग्राम को रन करके स्वत: उस कार्य को संपन्न करता है।


Diligence(कर्मठता):

कर्मठता computer का एक विशेष गुणधर्म है।किसी भी कार्य को नियमित रूप से न थके करने की क्षमता को कर्मठता कहा जाता है।

मनुष्य कीसी कार्य को देर समय करने के बाद थकता हैं। लेकिन computer बहुत सारी क्रियाएं नित्यरूप से बरसों तक करने के बाद भी नहीं थकता।


Multitasking(बहु कार्यन ):

एक से अधिक कामो को एक साथ, एक ही समय में करने की प्रक्रिया को बहु कार्यन (Multitasking) कहा जाता हैं। मनुष्य को दो हाथ होने के बावजूद मनुष्य एक ही काम ठीक से कर पाता है। अगर ओ बहुकार्य करने का प्रयास करें तो एक ही काम ठीक से नहीं कर पाता।

लेकिन computer बहुकार्य (multiple tasks) एक साथ करने की क्षमता रखता है। जैसे हम computer पे दस्तावेज पढ़ना, ऑडियो गाने सुनना, गणना करना,कोई software चलाना आदी कामे एकसाथ कर पाते हैं।


Data safety(डेटा सुरक्षा):

Computer पे स्टोर सभी जानकारी बेहद सुरक्षित होती हैं।
हम इस जानकारी को कुंजिका (password) की मदद से सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक अद्वितीय पासवर्ड को चुनना होता है और उसे गुप्त रखना होता हैं।
आप इस पासवर्ड की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Uses of computer:

आपको कंप्यूटर की क्षमताओं (characteristics of computer in hindi) के बारे अच्छी तरह से समझ आया होगा। अब हम कंप्यूटर के कोन कोन से उपयोग है जानते हैं।

Education:

आजकल शिक्षा के क्षेत्र में computer को बेहद ही महत्व दिया जा रहा है। इसकी वजह से शिक्षा पाना काफी आसान हो गया है। विद्यारथियों को सभी तरह की जानकारी काफी असानिसे उपलब्ध हो गई हैं।

Computer की वजह से e-learning , digital learning जैसी नई संकल्पनाओं का जन्म हुआ है। इनकी मदद से आप कहीं से भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।


Medical

Computer की वजह से चिकित्सा में काफी सुधार आ गया है। किसी भी बीमारी के बारे में जानकारी पाना, बीमारी का निदान करना आसान हो गया है। आजकल तो कहीं देशों के डॉक्टरों से video conferring द्वारा बात करके live surgery की जा रही है।
हॉस्पिटल में पेशेंट्स के रेकॉर्ड्स रखने के लिए, मेडिसिन बिल के लिए कंप्यूटर का काफी इस्तेमाल होता है


Banking

आपको तो पता है कि आजकल बैंकों का पुरा व्यवहार तो computer से ही चलाया जाता है। कंप्यूटर की वजह से बैंकों में पैसे जमा करना, पैसे निकालना काफी आसान हो गया है।
Online banking की संकल्पना कंप्यूटर की वजह से ही सफल हो सकी है। ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से हम घर बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, किसी से भी पैसे ले सकते हैं , online transiction करके कोई भी चीज amazon, flipkart से ऑनलाइन घर बैठे मंगवा सकते हैं।


Weather forecasting

आजकल मौसम पूर्वानुमान कंप्यूटर की वजह से काफी आसान हो गया है। अचुक और योग्य मौसम पूर्वानुमान बताना कंप्यूटर की मदद से शक्य हो गया है।


Defence

कंप्यूटर की वजह से हमारी miltary force में भी काफी सुधार आ गया है। हमारी miltary force कुशल और प्रगत हो गई है। रडार की मदद से दुश्मनों की हवाई जहाजो की location ट्रैक करना शक्य हो गया है।


Marketing

मार्केटिंग में कंप्यूटर का बेहद ही महत्वपूर्ण स्थान है।
Shares को खरीदना - बेचना, डेली shares का stats देखना आदी के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है।
Online marketing, digital marketing, affiliate marketing की वजह से मार्केटिंग करना बेहद ही आसान हो गया है।
आजकल हर तरह के बिज़नेस में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।जैसे computer कि मदद से अपने बिजनेस को पूरे विश्व में फैलाना ,store में समानो की लिस्ट बनाना, employees को घर बैठे ऑनलाईन काम करने सुविधाएं देना आदी


Entertainment

हम सभी लोग मनोरंजन के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। जैसे ऑडियो गाने सुनना, वीडियो गाने देखना , पिक्चर्स देखना और मूवीज देखना आदी।
Gamers के लिए तो कम्यूटर एक gaming hub बन गया है। Pubg , GTA Vice City , God of War जैसे कुछ फेमस गेम्स कंप्यूटर पर खेलना तो आजकल का ट्रेंड बन गया है।

Computer kya hota hai
What we learn?

आज हमने कंप्यूटर की जानकारी(basic knowledge of computer in hindi) प्राप्त की। Computer kya hai? Types of computers, कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया?, Uses and advantages of computer in hindi, characterics of computers in hindi आदी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

अब आप समझ गए होंगे कि computer kya hota hai? आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। हम तक comment के जरिए आपकी प्रतिक्रिया जरूर पहुंचाइए।

लेबल:

सोमवार, 14 सितंबर 2020

Blogger me post kaise likhe- beginers guide in hindi

 Blogger me post kaise likhe - नमस्कार दोस्तों! हिंदी मीटर ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। blogging tutorial के पिछली आर्टिकल में हमने blogger dashboard in hindi को सीखा था और हमने उसमे एक ब्लॉग बनाना भी सीख लिया था। आज के इस आर्टिकल में हम blogger me post kaise likhe सीखने वाले है।यह आर्टिकल खास कर नए bloggers के लिए है क्योंकि उन्हें सुरु में पता नहीं होता कि blogger me article kaise likhte hai, इसलिए इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज में आपको blogger में आर्टिकल लिखने के लिए आवश्यक सभी tools के बारे में जानकारी देना वाला हूं।
Seo friendly post kaise likhe
How to write post in blogger


Seo friendly article कैसे लिखें

सभी नए bloggers को सुरु में नया blog बनाने में कोई दिक्कत नहीं आती, वे आसानी से बना लेते है। लेकिन जब blogpost कैसे लिखे की बात आती है वे थोड़े परेशान हो जाते है। क्योंकि आर्टिकल्स लिखते समय उनके सामने बेहद सारे tools होते है, उन्हे उन tools का परिचय नहीं होता इसलिए वे seo friendly articles नहीं लिख पाते और इसके कारण उनके articles भी गूगल में रैंक नहीं होते। लेकिन चिंता करने की कोई बात नही आज हम आपको blogger में आर्टिकल लिखने के लिए आवश्यक सभी tools के बारे में जानकारी देंगे।


Blogger में आर्टिकल लिखने के लिए आवश्यक सभी tools का परिचय:

जब हम ब्लॉगर में आर्टिकल लिखना सुरु करते है तब हमारे सामने कई सारे बटन या टूल होते है जैसे post title,bold,italic,underline,link ,upload image,upload video,आदी। इन सभी tools का एक विशिष्ट उपयोग होता है और इन सभी tools का अपने आर्टिकल में सही तरह से इस्तेमाल करना आर्टिकल को रैंक करने के लिए जरूरी होता है। जो कि नए bloggers नहीं जानते। तो चलिए एक एक करके इन सभी tools का परिचय करते है
Seo friendly article kaise likhe
Post कैसे लिखें


  1. blog name: यहां पर आपकी ब्लॉग का नाम दिखाई देगा।
  2. post title: इस बॉक्स में आपको अपनी ब्लॉग का मुख्य सिर्शक (title) लिखना है।
  3. User name: यहां पर आपको ब्लॉग लेखक का नाम दिखाई देगा।
  4. post body: यह आर्टिकल का मुख्य अंग होता है। यहां पर आपको अपनी आर्टिकल को blogger tools का इस्तेमाल करके लिखना है।
  5. undo: इस बटन की मदद से आप अपनी गलती को सुधार सकते है। मतलब यदि आप कोई गलत वाक्य लिखते है और आपको वह नहीं चाहिए होता है तो आप इस बटन की मदद से उसे मिटाकर पूर्व जगह पर आ सकते है।
  6. redo: यह बटन undo का opposite है। यदि आपने आपने लिखा हुआ आर्टिकल गलती से मिट जाता है तो आप इस redo बटन की मदद से उसे वापस पा सकते हैं।
  7. font-family: यह टूल आपको फ़ॉन्ट की स्टाइल को बदल ने में मदद करता है। इसकी मदद से आप आपनी आर्टिकल की फ़ॉन्ट को बदलकर आर्टिकल को एक शानदार लुक दे सकते है।
  8. text-size: इस टूल की मदद से आप text की size को बदल सकते है। जैसे normal, small, long, longest,आदी
  9. heading: इस टूल की मदद से आप किसी भी वाक्य को heading, subheading, minor heading बना सकते है। आर्टिकल के seo के लिए इस टूल का सही से इस्तेमाल करना जरूरी होता हैं।
  10. Bold: इस बटन की मदद से आप किसी भी शब्द को bold में बदल सकते है। इससे शब्द डार्क हो जाता है।
  11. italic: इस टूल से आप किसी भी वाक्य को टेडा बना सकते है जिसे की अंग्रेजी में italic कहा जाता है। यह टूल महत्वपूर्ण शब्द या वाक्यांश को highlight करने में मदद करता है।
  12. underline: इस टूल की मदद से आप महत्वपूर्ण वाक्यांश को underline करके highlight कर सकते हैं।
  13. middle line: यदि आपको किसी वाक्य या शब्द को गलत साबित करना है तो आप इस टूल की मदद से के सकते है।
  14. text-colour: इस टूल की मदद से आप text का कलर बदल सकते हैं।
  15. text background colour: यह टूल आपको text का background colour बदलने में मदद करेगा।
  16. link: इस बटन की मदद से आप text (anchor word) पर लिंक लगा सकते है।
  17. image: इस बटन से आप आर्टिकल में image को लगा सकते है।
  18. video: इस बटन से आप आर्टिकल में video को लगा सकते है।
  19. Emoji: इससे आप emoji को पोस्ट में add कर सकते है।
  20. liner: इस टूल से आप paragraph के नीचे लाइन मार सकते है। 
  21. line spacing: इस टूल की मदद से आप paragraph की arrangement को बदल सकते है।जैसे text को center में लिखना, दाएं लिखना,बाएं लिखना, आदी।
  22. listing (number): इस टूल की मदद से आप चीजों को नंबर देकर एक लिस्ट में arrange कर सकते हो।
  23. listing (dot): यह टूल भी आपको चीजों को एक लिस्ट में arrange करने के लिए मदद करेगा।
  24. quote: यह टूल आपकी किसी difination या कुछ महत्वपूर्ण text को quotes में लिखता है। जिसकी वजह से वह text highlight हो जाता हैं।
  25. यह टूल गलत स्पेलिंग को दर्शाता है
  26. अ : इस टूल की मदद से आप आर्टिकल लिखने के लिए किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।
  27. इस टूल की मदद से आर्टिकल को left से right की तरफ लीख सकते है। जैसे हमारी हिंदी भाषा में लिखा जाता हैं।
  28. इस टूल की मदद से आर्टिकल को right से left की तरफ लीख सकते है। जैसे उर्दू भाषा में लिखा जाता हैं।
  29. Html: इस टूल की मदद से आप अपनी अर्टकल की html coding को देख सकते है। यहां से आप html code add के सकते है।
  30. Compose: अपने यदि html code में कोई बदल किया तो उसका view आपको यहां दिखेगा।
  31. save: इस बटन से आप लिखे हुए आर्टिकल को save के सकते है।
  32. preview: यहां से आप अपनी आर्टिकल का preview देख सकते है।
  33. post settings: यह article seo का सबसे important भाग है। इसे अच्छी तरह से लिखना आर्टिकल को गूगल के search results में लाने के लिए आवश्यक होता है। इसलिए इस part को हम अगले आर्टिकल में detail में सिखते है।
  34. publish: यह आर्टिकल का सबसे लास्ट टूल होगा। पूरा आर्टिकल लिखने के बाद, पोस्ट सेटिंग्स को लिखने के बाद आप यहां से आर्टिकल को publish कर सकते हैं।
  35. close: यहां से आप लिखीं हुई पोस्ट को close के सकते हैं।

आर्टिकल लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें याद रखें


  • आपका आर्टिकल unique होना चाहिए
  • किसी का content कॉपी करके मत लिखिए
  • आर्टिकल की size 1000 words से ज्यादा रखें
  • सभी tools सही तरह से इस्तेमाल करें
  • आर्टिकल में keyword spaming न करें
  • आर्टिकल का अच्छी तरह से seo करें

यह बाते नए blogger को समजना बेहद जरूरी है। क्योंकि यही कुछ चीजे होती हैं जो कि आपके ब्लॉग के रैंकिंग में affect करती है। इसलिए इन बातों को आर्टिकल लिखते समय जरूर ध्यान रखें।


आज हमने क्या सीखा?

दोस्तों blogging tutorial के इस आर्टिकल में हमने blogger me post kaise likhe समझ लिया। हमने आर्टिकल लिखने के लिए आवश्यक सभी टूल्स का परिचय किया।अब आप seo friendly article kaise likhe समझ गए होंगे।

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल से कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होंगी। में इस ब्लॉग में रोजाना blogging,computer,programming और technology से related आर्टिकल्स पब्लिश करता रहता हूं इसलिय हमारे ब्लॉग को दोबरा आवश्य visit करें।
धन्यवाद!!!

लेबल: