<data:blog.pageTitle/>

This Page

has moved to a new address:

http://hindimeter.com

Sorry for the inconvenience…

Redirection provided by Blogger to WordPress Migration Service
Hindi meter: gmail और email में क्या अंतर है? पूरी जानकारी हिंदी में (What is difference between email and gmail in hindi?)

शनिवार, 25 जुलाई 2020

gmail और email में क्या अंतर है? पूरी जानकारी हिंदी में (What is difference between email and gmail in hindi?)

नमस्कार दोस्तों! आज के लेख में हम Email kya hai?Gmail kya hai?, gmail और email में क्या अंतर है, जानने वाले हैं।
gmail और email में क्या अंतर है
Gmail vs Email

मुझे पता है आप सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो, इंटरनेट की वजह से ही आप यह लेख पढ पा रहे हो। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपने email और gmail का इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हें email और gmail में क्या अंतर है पता नहीं होता। ओ email और gmail में अंतर करने में हमेशा confuse हो जाते हैं। तो आज आपका ये confusion हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। आपको बड़ी आसानी से समझ में आएगा की gmail और email में क्या अंतर होता है। इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

Email और gmail में अंतर जानने से पहले आपको यह साफ होना चाहिए कि email kya hai? और gmail kya है?


Email kya hai? (What is email in hindi?)

 Email एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे computer, laptop, samrtphone, tablet, आदी) पर उपलब्ध सुविधा होती हैं। जिसके जरिए हम message का आदान प्रदान करते है, किसी को messege भेज सकते हैं तथा किसी से messege पा सकते हैं। Email एक इंटरनेट के जरिए काम करने वाली सुविधा है, जिसे electronic mail भी कहा जाता हैं।

Email के जरिए हम मेसेज के साथ- साथ attachment files जैसे फोटो, ऑडियो - वीडियो गाने, pdf फाइल्स आदी किसी व्यक्ति को भेज सकते है।

Email का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले email account बनाना होता है, और email के लिए एक कठिन पासवर्ड भी रखा जाता है।email account बनाने के बाद आपको एक email id मिलती है।

Email id यूजर के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि इसी ईमेल आईडी से यूजर फाइल्स का अदान- प्रदान करता हैं।

Note: जिस किसी को आपको email भेजना है, उसका भी email account होना बेहद जरूरी है।


Gmail kya hai?(What is gmail in hindi?)

आपको email क्या होता है? अच्छी तरह से समझ आया होगा। अब हम जानते है कि gmail किसे कहते है?

Gmail एक google का प्रोडक्ट है जो हमें ईमेल की सुविधा देता है। Gmail को email service provider भी कहा जाता है। Gmail का फूल फॉर्म है- Google mail। Gmail हमे फ्री में email की सुविधा देता है और यह इस्तेमाल करने के लिए काफी आसान और सरल है।

वैसे तो email की service देनी वाली बहुत सी कंपनियां हैं जैसे gmail, yahoo mail, HubSpot,protonmail, hotmail, zoho mail, आदी। यह सभी कम्पनियां फ्री में सर्विस देती है। लेकिन google द्वारा दी गई email service लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

आपने email और gmail क्या होता हैं? समझ लिया। अब हम जानते है की email और gmail में क्या फरक है।


Email और gmail में क्या अंतर है? (What is difference between email and gmail in hindi?)

अगर आपको Email kya hai?Gmail kya hai? समझ आया है तो आपको Email और gmail का अंतर भी समझ आएगा।

आसान भाषा में कहा जाए तो email एक service है और gmail उस service का provider। Gmail की email sevice इस्तेमाल करने के लिए काफी आसान है और यह सभी लोगों को पसंद आती है।Gmail के पास ईमेल को स्टोर करने के लिए 15gb का स्टोरेज भी हमें मिलता है। इसलिए Gmail विश्व में प्रख्यात हैं।

Gmail id बनाना सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकी आप एक ही email id से google पे sign up करके google account बना सकते हैं। अपने एक बार google account बनाने के बाद आपको गूगल की किसी और एप्लिकेशन में sign up करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही google account से आप
गूगल के सभी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे gmail, playstore, google drive, google movies, google music, आदी।


Top 10 email service providers in 2020

चलिए जानते है की 2020 में Top 10 email service प्रदान करने वाली कोन- कोनसी कम्पनियां है -
  1. Gmail
  2. Hubspot
  3. Protonmail
  4. Outlook
  5. Yahoo mail
  6. Pepipost
  7. Zoho mail
  8. AOL mail
  9. Mail.com
  10. GMX mail
What we learn?
What we learn?

आज हमने gmail kya hai? Email kya hai? जान लिया और Email और gmail में क्या अंतर है भी समझ लिया। अब आप बेशक  Email और gmail में क्या अंतर है? (What is difference between email and gmail in hindi?) बता सकते है।

आशा करता हूं कि आज की जानकारी से आपको कुछ सीखने मिला होगा। आपको यह लेख कैसा लगा, हमें comment के जरिए जरूर बताइए।

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ